0

बैरवा दिवस पर आज निकलेगी वाहन रैली – Ujjain News

31 दिसंबर मंगलवार को बैरवा दिवस पर वाहन रैली व आमसभा होगी। आयोजन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव व राजस्थान के उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा आदि शामिल होंगे।

.

आयोजन समिति सदस्य दिनेश जाटवा ने बताया सुबह 6 बजे बागपुरा मंदिर से प्रभातफेरी शुरू होगी और सुबह 9.30 बजे तीन बत्ती चौराहे पर आमसभा होगी। इसमें मुख्यमंत्री डॉॅ. यादव व राजस्थान के उप मुख्यमंत्री बैरवा सहित राजस्थान के विधायक गण उपस्थित रहेंगे।

तीन बत्ती चौराहे से सुबह 11.30 बजे वाहन रैली निकलेगी। जो विभिन्न मार्गों से होती हुई किशनपुरा मंदिर पर समाप्त होगी। 1 जनवरी को तीन बत्ती चौराहा स्थित संत बालीनाथ जी की प्रतिमा के समक्ष समाजजनों द्वारा महाआरती की जाएगी।

#बरव #दवस #पर #आज #नकलग #वहन #रल #Ujjain #News
#बरव #दवस #पर #आज #नकलग #वहन #रल #Ujjain #News

Source link