0

बैरागढ़ गांव और आसपास के इलाकों में कल बिजली कटौती: भोपाल के 15 इलाकों में असर; बागसेवनिया, साकेत नगर में भी सप्लाई नहीं – Bhopal News

भोपाल के करीब 15 इलाकों में गुरुवार को 2 से 5 घंटे तक बिजली कटौती होगी। इन इलाकों में बिजली कंपनी मेंटेनेंस का काम करेगी, जिसके कारण बिजली सप्लाई बंद रहेगी। जिन इलाकों में बिजली कटौती होगी, उनमें बागसेवनिया, उस्तव परिसर, लक्ष्मी परिसर, बैरागढ़ गांव,

.

इन इलाकों में पड़ेगा असर

  • सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक बागसेवनिया, उस्तव परिसर, लक्ष्मी परिसर, बावड़िया कलां, सुमित्रा विहार, पल्लवी नगर, ओपल रीजेंसी एवं आसपास के इलाके।
  • सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक साकेत नगर, रवींद्रनाथ टैगोर कॉम्प्लेक्स, शक्ति नगर एवं आसपास।
  • सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक बैरागढ़ गांव, आदर्श नगर, नई बस्ती, स्टील फैक्ट्री, कोल्ड स्टोरेज, मीरापुर एवं आसपास के क्षेत्र।
  • सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक संजीव नगर, कम्फर्ट हाइट, पुलिस आवास, एलेक्सर गार्डन कॉलोनी, नाइस स्पेस कॉलोनी एवं आसपास।

#बरगढ़ #गव #और #आसपस #क #इलक #म #कल #बजल #कटत #भपल #क #इलक #म #असर #बगसवनय #सकत #नगर #म #भ #सपलई #नह #Bhopal #News
#बरगढ़ #गव #और #आसपस #क #इलक #म #कल #बजल #कटत #भपल #क #इलक #म #असर #बगसवनय #सकत #नगर #म #भ #सपलई #नह #Bhopal #News

Source link