0

बैरागढ़ में नहीं एक भी रैन बसेरा, सर्दी में ठिठुरने को मजबूर गरीब व बेसहारा, अलाव की राहत भी नहीं

बैरागढ़ जोन में वार्ड क्रमांक तीन, चार एवं पांच हैं। किसी भी वार्ड में रैन बसेरा नहीं है। पिछले साल नगर निगम ने थद्धाराम ज्ञानचंदानी सामुदायिक भवन में अस्थायी रैन बसेरा बनाया था। लेकिन इस बार अब तक कोई व्यवस्था नहीं की गई है।

By dilip mangtani

Publish Date: Tue, 26 Nov 2024 04:22:16 PM (IST)

Updated Date: Tue, 26 Nov 2024 04:22:16 PM (IST)

संत हिरदाराम नगर स्टेशन परिसर में बेसहारा लोग रात में यूं पड़े रहते हैं। -नवदुनिया

HighLights

  1. स्टेशन परिसर व फुटपाथ ही गरीबों का आसरा।
  2. ठंड के बावजूद अलाव की व्यवस्था नहीं हो रही।
  3. बीते साल कम्युनिटी हॉल बना था अस्थायी ठौर।

नवदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। नगर निगम के बैरागढ़ जोन में एक भी रैन बसेरा नहीं है। उधर, सर्दी जोर पकड़ने लगी है। ऐसे में गरीब एवं बेसहारा लोगों के लिए रेलवे स्टेशन, आरक्षण केंद्र एवं फुटपाथ ही आसरा बने हुए हैं। सर्दी लगातार बढ़ रही है, पर अभी तक अलाव की व्यवस्था भी नहीं की गई है।

कड़ाके की ठंड शुरू हो चुकी है। आने वाले दिनों में पारा और लुढ़कने की संभावना है। ऐसे में बेसहारा, गरीब बुजुर्गों के पास खुले आसमान में रात बिताने का अलावा कोई विकल्प नहीं है। बैरागढ़ जोन में वार्ड क्रमांक तीन, चार एवं पांच हैं। किसी भी वार्ड में रैन बसेरा नहीं है। पिछले साल नगर निगम ने थद्धाराम ज्ञानचंदानी सामुदायिक भवन में अस्थायी रैन बसेरा बनाया था। सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से यहां चादर एवं गद्दों की व्यवस्था की गई थी। इस बार अभी तक यह व्यवस्था नहीं की गई है।

आरक्षण केंद्र के बाहर कंपकपाते मिले बुजुर्ग

सोमवार रात्रि करीब नौ बजे संत हिरदाराम नगर रेलवे स्टेशन के आरक्षण केंद्र परिसर में बुजुर्ग ठंड से कंपकपाते नजर आए। कोई आशियाना नहीं है। इसलिए यहां रात गुजारना मजबूरी है। स्टेशन के टिकट काउंटर के पास भी देर रात को बेसहारा लोग सोते नजर आते हैं। बैरागढ़ मेन रोड पर रात्रि करीब 11 बजे कपड़े की दुकानें बंद होती हैं। दुकानों के सामने खाली जगह पर भी मुसाफिर एवं बेसहारा लोग आराम करते नजर आते हैं। सिविल अस्पताल के गेट के पास भी अस्थायी आश्रय स्थल नजर आता है।

naidunia_image

हलालपुर बस स्टैंड पर 15 बेड

नगर निगम ने पांच साल पहले हलालपुर बस स्टैंड पर सामुदायिक आश्रय स्थल बनाया था। जोन क्रमांक 20 में शामिल इस रैन बसेरे में 15 बेड हैं। बस स्टैंड पर रात के समय कई कई गरीब यात्री भी बसों से उतरते हैं। दिसंबर से फरवरी माह तक यहां लोगों को रात गुजारने के लिए जगह नहीं मिलती। बैरागढ़ एवं गांधीनगर बस स्टैंड के पास भी नया रैन बसेरा बनाने की जरूरत महसूस की जा रही है।

जल्द अस्थायी रैन बसेरा बनेगा

बैरागढ़ के थद्धाराम कम्युनिटी हॉल में जल्द ही अस्थायी रैन बसेरा बनाया जाएगा। हॉल अभी खाली है। यहां दो कर्मचारी भी तैनात किए जाएंगे, ताकि बेसहारा लोगों को कोई परेशानी नहीं हो। फिलहाल जोन क्षेत्र में स्थायी रैन बसेरा बनाने का प्रस्ताव नहीं है।

– विक्रम झा, जोनल अधिकारी जोन एक

Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fbhopal-there-is-not-a-single-night-shelter-in-bairagarh-the-poor-and-the-helpless-are-forced-to-shiver-in-the-cold-there-is-no-relief-even-from-bonfire-8369039
#बरगढ #म #नह #एक #भ #रन #बसर #सरद #म #ठठरन #क #मजबर #गरब #व #बसहर #अलव #क #रहत #भ #नह