0

बैरागढ़ में बाबा श्याम का विशेष दरबार: हर शनिवार दुर्गा मंदिर में होता है भव्य कीर्तन, 17 कार्यकर्ता करते हैं सेवा – Bhopal News

बैरागढ़ के एच वार्ड स्थित मां दुर्गा मंदिर में बाबा श्याम का विशेष कीर्तन कार्यक्रम आयोजित किया गया। जय श्री श्याम ताली कीर्तन मंडली द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में 17 प्रमुख कार्यकर्ताओं ने बाबा की भक्ति में लीन होकर कीर्तन किया। कीर्तन मंडली के प्रम

.

मंदिर में प्रत्येक शनिवार को नि:शुल्क कीर्तन सेवा का आयोजन किया जाता है। साथ ही, माह की दोनों ग्यारस को विशेष कीर्तन का आयोजन होता है। इस बार यह कार्यक्रम माता भक्त इंद्र सोनी के दुर्गा मंदिर में संपन्न हुआ। मंदिर में बाबा श्याम का वार्षिक जन्मोत्सव भी बड़े धूमधाम से मनाया जाता है, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु बाबा का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। इन नियमित कार्यक्रमों से श्रद्धालुओं की आस्था में निरंतर वृद्धि हो रही है। कार्यक्रम के दौरान विशेष दरबार सजाया जाता है और भक्तों के लिए प्रसाद का विशेष प्रबंध किया जाता है।

इस अवसर पर हरि भाई, भारत कुमार लालवानी, गोलू गोस्वामी, यश गोस्वामी, ललित भाई, दीपक श्रीवास्तव, किशन भाई, बागी भाई, सचिन नगर, राजेश फेसवानी, भावेश भाई और शम्मी भाई जैसे भक्तगण भी सेवा में सक्रिय रहे।

#बरगढ #म #बब #शयम #क #वशष #दरबर #हर #शनवर #दरग #मदर #म #हत #ह #भवय #करतन #करयकरत #करत #ह #सव #Bhopal #News
#बरगढ #म #बब #शयम #क #वशष #दरबर #हर #शनवर #दरग #मदर #म #हत #ह #भवय #करतन #करयकरत #करत #ह #सव #Bhopal #News

Source link