0

बैरागढ़ सिविल अस्पताल में नवजात की मौत: बाथरूम में छोड़कर गई नाबालिग; दुष्कर्म के आरोपी पर केस – Bhopal News

भोपाल के बैरागढ़ सिविल अस्पताल में नवजात की मौत का मामला सामने आया है। नवजात एक नाबालिग किशोरी का था। जिसके साथ उसके परिचित युवक ने दुष्कर्म किया था। पुलिस ने युवक के खिलाफ दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही

.

वहीं, नाबालिग किशोरी के खिलाफ भी नवजात को अस्पताल के बाथरूम में छोड़ने का मामला दर्ज किया गया है। मामले की जानकारी देते हुए बैरागढ़ पुलिस ने बताया कि, 31 जनवरी की सुबह अस्पताल के सर्जिकल वार्ड के बाथरूम में एक महिला मरीज की अटेंडेंट ने बच्चे के रोने की आवाज सुनी। इसके बाद अस्पताल स्टाफ को सूचना दी गई। बाथरूम में पहुंची स्टाफ को एक प्रीमैच्योर नवजात मिला, जिसका तुरंत इलाज शुरू किया गया। हालांकि, बुधवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

जांच में पता चला कि, नवजात एक नाबालिग किशोरी का था। जिसे उसने अस्पताल के बाथरूम में छोड़ दिया था।

पुलिस ने बताया कि, नाबालिग के साथ उसके परिचित युवक ने दुष्कर्म किया था, जिसके बाद वह गर्भवती हुई। आरोपी युवक की तलाश जारी है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fbhopal%2Fnews%2Fnewborn-died-in-bairagarh-civil-hospital-134426879.html
#बरगढ #सवल #असपतल #म #नवजत #क #मत #बथरम #म #छडकर #गई #नबलग #दषकरम #क #आरप #पर #कस #Bhopal #News
https://www.bhaskar.com/local/mp/bhopal/news/newborn-died-in-bairagarh-civil-hospital-134426879.html