0

बैरागढ़ हरे कृष्ण मंदिर में शिवपुराण कथा: मुकेश महाराज बोले-मनुष्य जन्म का उद्देश्य परमात्मा की प्राप्ति – Bhopal News

भोपाल के बैरागढ़ स्थित कालका चौराहे पर इन दिनों शिव महापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है। हरे कृष्ण मंदिर में पूर्ण ज्योति सेवा संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कथावाचक मुकेश महाराज लोगों को कथा सुना रहे हैं।

.

मुकेश महाराज ने कहा कि मनुष्य जन्म परमात्मा की विशेष कृपा है। उन्होंने श्रद्धालुओं को संसारी माया में न भटकने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि भगवान के नाम का कीर्तन, जरूरतमंदों की सेवा और दान-पुण्य करना जरूरी है। यही सब परलोक में काम आता है, जबकि भौतिक सुख-संसाधन यहीं रह जाते हैं।

संत नरेश पारदासानी ने भी प्रवचन में भगवान भोलेनाथ की महिमा बताई। उन्होंने कहा कि देव, दानव और मानव सभी शिवजी की आराधना से जीवन सफल करते हैं।

कार्यक्रम में कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इनमें सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश इसरानी, महासचिव सुरेश जसवानी, भाजपा नेता महेश खटवानी शामिल थे। हीरो फेंस क्लब के अध्यक्ष हीरो, हिंदू थोक वस्त्र व्यवसाय संघ के अध्यक्ष कन्हैया इसरानी और कई अन्य समाजसेवी भी मौजूद रहे। सभी श्रद्धालुओं ने हरि ओम नमः शिवाय की धुनी का आनंद लिया।

#बरगढ #हर #कषण #मदर #म #शवपरण #कथ #मकश #महरज #बलमनषय #जनम #क #उददशय #परमतम #क #परपत #Bhopal #News
#बरगढ #हर #कषण #मदर #म #शवपरण #कथ #मकश #महरज #बलमनषय #जनम #क #उददशय #परमतम #क #परपत #Bhopal #News

Source link