बॉक्सिंग के पंच से दुनिया को दिखाया दम, किसान की बेटी ने ग्रीस में लहराया परचम
Last Updated:
बागपत की प्रीति नैन ने ग्रीस में वूशु चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया. किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाली प्रीति यूपी पुलिस में हैं और कड़ी मेहनत से इस मुकाम तक पहुंची हैं.
गोल्ड मेडल के साथ प्रीति नैन
हाइलाइट्स
- प्रीति नैन ने ग्रीस में वूशु चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता.
- प्रीति यूपी पुलिस में कार्यरत हैं और नोएडा में पोस्टेड हैं.
- प्रीति की सफलता से परिवार और गांव में खुशी का माहौल है.
बागपत: मेहनत और लगन से हर सपना पूरा किया जा सकता है, इस बात को बागपत की प्रीति नैन ने सच कर दिखाया. किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाली प्रीति ने ग्रीस में आयोजित अंतरराष्ट्रीय वूशु चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया है. प्रीति पिछले 12 वर्षों से इस खेल में सक्रिय हैं और अपनी कड़ी मेहनत के दम पर यूपी पुलिस में भर्ती हुईं. वर्तमान में उनकी पोस्टिंग नोएडा में है, लेकिन खेल के प्रति उनका जुनून कम नहीं हुआ. उनकी इस उपलब्धि से परिवार, गांव और पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है. प्रीति ने बताया कि जब वह 12 साल की थीं और स्कूल में पढ़ाई कर रही थीं. तभी एक नेशनल कोच लड़कियों को खेलों के प्रति जागरूक करने आए थे. उसी समय उन्होंने ठान लिया था कि वह भी देश के लिए गोल्ड मेडल जीतेंगी. हालांकि, समाज की रूढ़ियों और लोगों की टिप्पणियों का सामना करना पड़ा, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी. उनके पिता सत्येंद्र सिंह ने हमेशा उनका समर्थन किया और गांव की गलियों में उनके साथ दौड़ लगाकर उनकी ट्रेनिंग में मदद की.
ग्रीस में दिखाया दमखम, ऐसे जीता गोल्ड
ग्रीस के एथेंस में आयोजित इस पांच दिवसीय चैंपियनशिप में प्रीति ने शानदार प्रदर्शन किया. सेमीफाइनल में उन्होंने इटली की खिलाड़ी को हराया और फिर फाइनल में ग्रीस की खिलाड़ी को मात देकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया. उनकी इस जीत ने देशभर के खिलाड़ियों और खासकर बेटियों के लिए प्रेरणा का काम किया है.
यूपी पुलिस में चयन से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर तक का सफर
प्रीति नैन पिछले डेढ़ वर्षों से यूपी पुलिस में कार्यरत हैं और फिलहाल नोएडा में अपनी ड्यूटी कर रही हैं. खेल के प्रति उनके जुनून ने न सिर्फ उन्हें पुलिस सेवा में जगह दिलाई, बल्कि अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी पहचान बना दी. वह वर्तमान में नरेला में बॉक्सिंग की कोचिंग ले रही हैं और भविष्य में अन्य बेटियों को आगे बढ़ाने का सपना देख रही हैं. प्रीति चाहती हैं कि आने वाली पीढ़ी को वो सब संघर्ष न करने पड़ें, जो उन्होंने किए. इसलिए वह एक खेल मैदान बनाने का सपना देख रही हैं, जहां लड़कियां आसानी से ट्रेनिंग ले सकें और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकें.
पिता ने जताई खुशी
प्रीति के पिता सत्येंद्र सिंह ने कहा कि बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए माता-पिता को कई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ता है, लेकिन जब बेटी सफलता हासिल कर लेती है, तो माता-पिता का सिर गर्व से ऊंचा हो जाता है. उन्होंने अपनी बेटी की इस उपलब्धि पर खुशी जताई और कहा कि वह भविष्य में भी अपनी बेटी का पूरा समर्थन करेंगे.
प्रीति नैन की यह उपलब्धि देशभर की बेटियों के लिए प्रेरणादायक है और साबित करती है कि अगर जुनून और मेहनत हो, तो कोई भी सपना पूरा किया जा सकता है.
Baghpat,Uttar Pradesh
March 11, 2025, 19:06 IST
बॉक्सिंग के पंच से दुनिया को दिखाया दम, किसान की बेटी ने ग्रीस में लहराया परचम
[full content]
Source link
#बकसग #क #पच #स #दनय #क #दखय #दम #कसन #क #बट #न #गरस #म #लहरय #परचम