2 मिनट पहलेलेखक: हिमांशी पाण्डेय
- कॉपी लिंक
बॉबी देओल बतौर एक्टर फिल्म इंडस्ट्री में 30 साल से एक्टिव हैं।
फिल्मी दुनिया में कमबैक का असली मतलब क्या होता है, यह बॉबी देओल ने बखूबी करके दिखाया। फिल्म एनिमल के जरिए उन्होंने बड़े पर्दे पर ना सिर्फ शानदार वापसी की, बल्कि उन्हें वो पॉपुलैरिटी भी मिली, जो अब तक के करियर में कभी नहीं मिली थी। आज वे अपने करियर के अच्छे मुकाम पर हैं। उनके पास कई फिल्मों के ऑफर भी हैं।
सुपरस्टार धर्मेंद्र के बेटे और सनी देओल के छोटे भाई होने के बावजूद बॉबी को सफलता का स्वाद चखने से पहले कई असफलताओं का सामना करना पड़ा। उनकी जिंदगी में एक समय ऐसा भी आया जब अचानक से उनका नाम कहीं गुम सा हो गया था। इतना ही नहीं सालों तक किसी ने भी उन्हें कास्ट नहीं किया, जिसके कारण उन्हें शराब की लत लग गई थी।
काम का ऐसा सूखा पड़ा कि उन्होंने हाई प्रोफाइल नाइटक्लब और पब्स मे बतौर डीजे भी काम किया। यहां तक कि जब वे घर पर बैठे रहते थे, तो उनके बच्चे यह सोचने लगे थे कि उनके पिता कुछ नहीं करते और मम्मी काम पर जाती हैं।
आज बॉबी देओल के 56वें जन्मदिन पर पढ़िए उनके फिल्मी करियर से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें…
6 साल की उम्र में शुरू की एक्टिंग, 1995 में बने हीरो
बॉबी देओल के एक्टिंग करियर की शुरुआत महज 6 साल की उम्र में हो गई थी, जब उन्होंने 1977 में अपने पिता की रिलीज फिल्म धरम वीर में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया। 1995 में बॉबी ने अपने पिता धर्मेंद्र के प्रोडक्शन हाउस विजेता फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म बरसात से बतौर हीरो करियर की शुरुआत की। इसमें उनके साथ ट्विंकल खन्ना भी नजर आईं। ये उनकी भी डेब्यू फिल्म थी।
इस फिल्म को राजकुमार संतोषी ने डायरेक्टर किया था। जबकि इसे बनने में करीब 4 साल का समय लगा था। फिल्म सुपरहिट थी। फिल्म का बजट 8 करोड़ रुपए था, जबकि इसने 33 करोड़ रुपए का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया।
लगातार फिल्मों के फ्लॉप होने से टूट गए थे बॉबी
बॉबी को अपनी पहली ही फिल्म बरसात के लिए बेस्ट मेल डेब्यू का अवॉर्ड मिला। बॉबी का नाम उस वक्त मोस्ट स्टाइलिश एक्टर की लिस्ट में शुमार हो गया था। आलम यह था कि लोग उनके लुक और हेयरस्टाइल को कॉपी करते थे। लेकिन ‘बरसात’ के बाद उनकी सिर्फ 3 फिल्में- गुप्त (1997), सोल्जर (1998) और बादल (2000) ही हिट साबित हुईं।
इसके बाद बॉबी ने किस्मत, बर्दाश्त, अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों, झूम बराबर झूम, नन्हे जैसलमेर और पोस्टर ब्वायज जैसी फिल्मों में काम किया। लेकिन यह सभी फिल्में फ्लॉप हो गईं।
‘धरम-वीर’ में बॉबी का 30 सेकेंड का रोल का था। बेटे के काम से खुश होकर धर्मेंद्र ने उन्हें दस हजार रुपए दिए थे।
जब पिटने लगीं फिल्में, तो नशे में डूब गए बॉबी
बॉबी देओल की जिंदगी में एक दौर ऐसा भी आया था, जब लगातार फ्लॉप फिल्मों के कारण उन्हें 2014 से 2016 तक कोई काम नहीं मिला, जिससे वे काफी निराश हो गए और शराब के नशे में डूब गए थे। यहां तक कि वे हाई प्रोफाइल नाइटक्लब और पब्स मे बतौर डीजे भी काम करने लगे थे।
बच्चों की खातिर किया कमबैक
बॉबी ने एक इंटरव्यू में कहा था, ‘एक दिन जब मैंने अपने बच्चों को देखा तो मुझे समझ आया कि मैं गलती कहां कर रहा हूं। उनकी आंखों को देखकर मुझे लगा कि वो सोच रहे थे कि पापा तो दिन भर घर पर ही रहते हैं। यही इमोशन मेरी मां और पत्नी की भी आंखों में दिखा तो मुझे एहसास हुआ कि अब आगे बढ़ना चाहिए। मैं किसी और के भरोसे नहीं रह सकता, मुझे खुद ही अकेले आगे बढ़ना होगा। तब मैंने खुद पर काम करना शुरू किया।’
करियर के सेकेंड इनिंग का क्रेडिट सलमान को देते हैं बॉबी
बॉबी अपने करियर के सेकेंड इनिंग का क्रेडिट सलमान खान को देते हैं। बॉबी ने एक इंटरव्यू में कहा था- मुझे याद है कि एक दिन अचानक से सलमान का कॉल आता है और वो मुझसे कहते हैं कि मामू शर्ट उतारेगा?। मैंने कहा मैं कुछ भी करने को तैयार हूं। कुछ इस तरह मुझे रेस 3 का ऑफर मिला था।’
हालांकि ये फिल्म उम्मीद के हिसाब से नहीं चली। लेकिन बॉबी को इसके बाद कुछ चुनिंदा फिल्में जरूर मिल गईं। 2018 में फिल्म यमला पगला दीवाना: फिर से और 2019 में हाउसफुल 4 में बॉबी नजर आए थे।
ओटीटी में कदम रखते ही बदली बॉबी की किस्मत
बॉबी देओल ने 2020 में फिल्म क्लास ऑफ 83 से ओटीटी प्लेटफार्म पर डेब्यू किया था। रेड चिलीज एंटरटेनमेंट की इस सीरीज में वे एक पुलिस अफसर के किरदार में नजर आए थे। इसके बाद उन्हें MX प्लेयर की सीरीज आश्रम में देखा गया। आश्रम और आश्रम 2 में बाबा के किरदार को निभाने वाले बॉबी देओल को दर्शकों से खूब सराहना मिली थी। इसके बाद वे 2021 में लव हॉस्टल और अपने 2 जैसी फिल्मों में भी नजर आए थे।
फिल्म एनिमल साबित हुई बॉबी के करियर का टर्निंग प्वाइंट साल 2023 में रिलीज हुई फिल्म एनिमल में बॉबी ने विलेन का किरदार निभाया था। उनका रोल 15 से 20 मिनट का था। लेकिन बिना कुछ बोले जिस तरह से उन्होंने अपने किरदार को निभाया था, उसे देखकर हर कोई दंग था। इस फिल्म के बाद से ही उनके फैंस प्यार से उन्हें लॉर्ड बॉबी बुलाने लगे।
बड़ी बात यह है कि उनके 30 सालों के करियर में ‘एनिमल’ ही ऐसी फिल्म है, जो उनकी पहली ब्लॉकबस्टर साबित हुई। इससे पहले उनकी सिर्फ 6 फिल्में ही हिट हुई हैं। ये हैं-बरसात, गुप्त, सोल्जर, बादल, यमला पगला दीवाना और हाउसफुल 4।
‘एनिमल’ की रिलीज के अगले दिन बॉबी टी-सीरीज के ऑफिस पहुंचे थे जहां वो रो पड़े थे।
कुछ इस तरह मिली थी बॉबी को फिल्म एनिमल
फिल्म एनिमल के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा के मुताबिक, उन्होंने बॉबी देओल को फिल्म में कास्ट करने का फैसला उनकी एक तस्वीर देखकर किया था। दरअसल, बॉबी देओल CCL (सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग) का एक मैच देखने स्टेडियम पहुंचे थे। बड़ी-बड़ी दाढ़ी में उनकी आंखें बेहद एक्सप्रेसिव लग रही थीं, ऐसा लग रहा था जैसे वो अपनी आंखों से बात कर रहे हों। चूंकि फिल्म में विलेन का किरदार म्यूट रहने वाला था, उनका यह लुक बिल्कुल फिट बैठ रहा था।
इस तस्वीर को देखकर संदीप रेड्डी वांगा ने बॉबी को एनिमल में लेने का मन बना लिया था।
एनिमल के बाद साउथ में चमकी बॉबी की किस्मत
एनिमल फिल्म की रिलीज के बाद बॉबी देओल को सबसे ज्यादा साउथ सिनेमा में कास्ट किया जा रहा है। हाल ही में उनकी फिल्म कंगुवा और डाकू महाराज रिलीज हुई है। इन दोनों ही फिल्मों में बॉबी विलेन के रोल में नजर आए हैं।
कंगुवा की बात करें तो सूर्या की कंगुवा कॉलीवुड (तमिल) इंडस्ट्री की सबसे महंगी फिल्मों में से एक है, जो लगभग 350 करोड़ रुपए के बजट पर बनी है। हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही।
ट्रेड एनालिस्ट अतुल मोहन के मुताबिक, एनिमल फिल्म वास्तव में बॉबी देओल के लिए कमबैक साबित हुई। इस फिल्म से उनके करियर को एक नया मोड़ मिला और दर्शकों ने इसे बहुत पसंद किया। बॉबी ने जिस तरीके से बिना डायलॉग्स के केवल अपनी बॉडी लैंग्वेज और आंखों से अपने किरदार को जीवंत किया, वह वाकई एक बड़ी चुनौती थी।
इसके बाद फिल्म इंडस्ट्री में बॉबी की डिमांड बढ़ गई। खासकर साउथ इंडस्ट्री में, जहां उन्होंने पहले भी कुछ फिल्में की हैं। उनकी फीस में शायद ज्यादा बदलाव नहीं आया, लेकिन उनकी बढ़ती पॉपुलैरिटी और एक्टिंग में आए नए बदलाव को देखकर ये कहा जा सकता है कि उनका करियर नए मुकाम पर पहुंच चुका है।
अतुल ने कहा कि बॉबी देओल का विलेन के रोल में आना भी उनकी इमेज के लिए फायदेमंद साबित हुआ है। पहले भी वह हीरो के तौर पर हिट फिल्में दे चुके थे, लेकिन अब विलेन के रोल में उन्होंने अपनी एक्टिंग को और गहरा किया है।
आइए नजर डालते हैं बॉबी के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स पर…
‘हरि हर वीरा मल्लू’: यह तेलुगु फिल्म है, जिसमें बतौर लीड एक्टर पवन कल्याण नजर आएंगे। इस ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म में बॉबी देओल औरंगजेब का किरदार निभाएंगे। यह मार्च 2025 में रिलीज होगी।
अल्फा: YRF स्पाई यूनिवर्स की अगली फिल्म में आलिया भट्ट और शरवरी लीड रोल में होंगी। एक्शन से भरपूर इस फिल्म में विलेन के रूप में बॉबी देओल होंगे। यह फिल्म 25 दिसंबर 2025 में रिलीज होगी।
थलपति 69: इस फिल्म में तमिल एक्टर थलपति विजय लीड रोल में नजर आएंगे। जबकि बॉबी देओल विलेन बनेंगे। यह तमिल राजनीति पर आधारित एक एक्शन ड्रामा है, जो 2025 के अंत में रिलीज होने की प्लानिंग है।
आश्रम सीजन 4: वेब सीरीज आश्रम के चौथे सीजन में बॉबी बाबा निराला के रूप में वापसी करेंगे। हालांकि रिलीज की तारीख अभी तक पक्की नहीं हुई है, लेकिन उम्मीद है कि यह सीजन 2025 के अंत तक रिलीज होगा।
अनटाइटल्ड फिल्म: कहा जा रहा है कि बॉबी देओल जल्द ही फिल्म प्रोड्यूसर अनुराग कश्यप की अगली फिल्म में नजर आ सकते हैं। यह हिंदी थ्रिलर फिल्म हो सकती है, जिसमें मलयालम अभिनेता-निर्देशक जोजू जॉर्ज बॉलीवुड डेब्यू करेंगे।
1996 में की थी तान्या आहूजा से लव मैरिज
1996 में बॉबी देओल ने कॉस्ट्यूम डिजाइनर तान्या आहूजा से शादी की थी। बॉबी और तान्या एक दूसरे को मुंबई के एक कैफे में मिले थे कुछ समय बाद दोनों ने शादी कर ली।
———-
बॉलीवुड से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें..
बिग-बॉस हाउस बनाने से तोड़ने का खर्च 3.5 करोड़:वोटों की धांधली संभव नहीं; फिनाले बाद पहली बार किसी मीडिया ग्रुप की यहां एंट्री
बिग बॉस का 18वां सीजन खत्म हो चुका है। अब 9 महीने बाद शो की वापसी होगी। शो खत्म होते ही बिग बॉस हाउस के आधे से ज्यादा हिस्से को डिस्मेंटल, यानी तोड़ दिया जाता है। सिर्फ ढांचा खड़ा रहता है। कैमरा, एसी, झूमर और लाइट्स निकाल ली जाती हैं। ये अधिकतर चीजें किराए की होती हैं। पूरी खबर पढें..
Source link
#बब #बचच #कहत #थ #पप #घर #कय #बठ #ह #बर #दर #म #कलब #म #बन #लकन #फर #एनमल #न #रत #रत #बदल #कसमत
2025-01-26 23:59:21
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Fbobby-deol-birthday-interesting-facts-alcohol-addiction-nightclub-134357334.html