10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ब्यू वेबस्टर ने इंडिया-ए के खिलाफ अनऑफिशियल टेस्ट में 2 बार नाबाद रहते हुए 145 रन बनाए थे। साथ ही 7 विकेट भी लिए थे।
ऑलराउंडर मिचेल मार्श के पूरी तरह फिट नहीं होने के कारण ऑस्ट्रेलिया ने तस्मानिया के ऑलराउंडर ब्यू वेबस्टर टीम में शामिल किया है। वेबस्टर स्पिन और मिडियम पेस गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी भी कर लेते हैं। एक रिपोर्ट में दावा किया गया कि वेबस्टर को मिचेल मार्श के विकल्प के तौर पर चुना गया है।
ऑस्ट्रेलियाई के हेड कोच और सिलेक्टर एंड्रयू मैक्डोनाल्ड ने एडिलेड टेस्ट के लिए टीम का ऐलान करते हुए एक दिन पहले बताया था- ‘मार्श की फिटनेस पर थोड़ा संदेह है। मार्श के फिटनेस के बारे में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने भी चिंता जताई थी।’ हालांकि, पर्थ टेस्ट की टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया था।
30 साल के ऑलराउंडर ने इंडिया-ए के खिलाफ अनऑफिशियल टेस्ट की चार पारियों में दो बार नाबाद रहते हुए 145 रन बनाए थे। साथ ही सात विकेट भी लिए थे। इतना ही नहीं, उन्होंने सिडनी में शेफील्ड शील्ड में न्यू साउथ वेल्स के खिलाफ 61 और 49 के स्कोर बनाए थे और 5 विकेट भी झटके थे।
पर्थ टेस्ट के बाद दर्द में थे मिचेल मार्श बुधवार को न्यूज कॉर्प की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि वेबस्टर को चोटिल साथी ऑलराउंडर मिशेल मार्श की जगह लेने के लिए चुना गया है। मार्श सीरीज के पहले मैच के बाद दर्द में थे। अगर मार्श पर्थ टेस्ट में दस से अधिक ओवर गेंदबाजी करने के बाद एडिलेड गेम के लिए समय पर ठीक नहीं हो पाते हैं, तो वेबस्टर के पास ऑस्ट्रेलिया के 468वें पुरुष टेस्ट क्रिकेटर बनने का मौका होगा।
BGT में 1-0 से आगे है भारत भारतीय टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 1-0 से आगे चल रही है। टीम ने पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को चार दिनों के भीतर भारत से 295 रनों से हराया था। बॉर्डर-गास्कर ट्रॉफी का दूसरा मुकाबला 6 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाएगा।
भारतीय टीम ने पहला टेस्ट 295 रनों से जीता था।
————————————————-
BGT से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए…
बुमराह बोले- मेरी नजर में यशस्वी प्लेयर ऑफ द मैच
भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने पर्थ में यशस्वी जायसवाल की सेंचुरी को उनकी बेस्ट टेस्ट पारी बताया। कप्तान ने कहा कि उनकी नजर में यशस्वी प्लेयर ऑफ द मैच हैं। उन्होंने विराट कोहली की भी तारीफ की। भारत की दूसरी पारी में यशस्वी ने 161 और कोहली ने नाबाद 100 रन की पारी खेली। पढ़ें पूरी खबर
Source link
#बरडरगवसकर #टरफ #बय #वबसटर #ऑसटरलयई #टम #म #शमल #मरश #क #फटनस #पर #सशय #दसबर #स #दसर #टसट #एडलड #म #हग
[source_link