दरअसल, इंदौर नगर निगम और स्वराज फाउंडेशन की ओर से क्लाइमेट मिशन कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा और पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन भी शामिल हुई है। इस दौरान एक्ट्रेस ने इंदौर की तारीफ करते हुए कहा कि ये शहर मुझे हमेशा प्रेरित करता रहा है। यह शहर दुनिया के लिए मिसाल है।
इंदौर क्लाइमेट चेंज में बनेगा नंबर वन- दिया मिर्जा
एक्ट्रेस दिया मिर्जा ने कहा कि इंदौर सात बार देश का सबसे स्वच्छ शहर बन चुका है। ये आप लोगों के ही प्रयास और मेहनत का नतीजा है। अब हमें इंदौर को क्लाइमेट चेंज में नंबर वन बनाना है।
आगे उन्होंने बताया मैंने अपने कपड़ों पर प्रेस करना बंद कर दिया है। ये प्रेरणा मुझे इंदौर के ही एक शख्स मिली है। मुझे इंदौर शहर काफी पसंद है। अगर आप कहेंगे और मौका देंगे तो मैं इंदौर शिफ्ट हो जाऊंगी।
सुमित्रा महाजन बोलीं- इंदौर की सफाई ने पूरे देश को किया प्रेरित
इधर, सुमित्रा महाजन ने युवाओं और महापौर पुष्यमित्र भार्गव की पहल की सराहना करते हुए कहा कि हमारे इंदौर ने सफाई में पूरे देश को प्रेरित किया है और अब वातावरण शुद्ध करने की दिशा में भी कदम बढ़ा रहा है। हमारा इंदौर देश में ऐसी मिसाल बन सकता है। जो कि पूरे भारत को पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित करें।
Source link
#बलवड #एकटरस #Dia #Mirza #शफट #हग #इदर #कह #य #बड #बत #Bollywood #actress #Dia #Mirza #shift #Indore #big
https://www.patrika.com/indore-news/bollywood-actress-dia-mirza-will-shift-to-indore-said-this-big-thing-19193840