0

बोत्सवाना के राष्ट्रपति बने ड्यूमा बोको को पीएम मोदी ने दी बधाई – India TV Hindi

पीएम मोदी और बोत्सवाना के नए राष्ट्रपति ड्यूमा बोको- India TV Hindi

Image Source : REUTERS
पीएम मोदी और बोत्सवाना के नए राष्ट्रपति ड्यूमा बोको

नई दिल्लीः बोत्सवाना में 58 साल से सत्ता में जमी पार्टी को उखाड़कर नए राष्ट्रपति बने ड्यूमा बोका इस वक्त पूरी दुनिया में चर्चा के केंद्र बिंदु बन गए हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बोत्सवाना का राष्ट्रपति निर्वाचित होने पर ड्यूमा बोको को रविवार को बधाई दी और उनके सफल कार्यकाल की कामना की। प्रधानमंत्री ने साथ ही कहा कि वह द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने के लिए बोको के साथ निकटता से काम करने के इच्छुक हैं।

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘बोत्सवाना के राष्ट्रपति के रूप में आपके निर्वाचन पर बधाइयां। आपके सफल कार्यकाल के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं।” प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वह दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने के लिए बोको के साथ निकटता से काम करने को उत्सुक हैं। ‘अम्ब्रेला फॉर डेमोक्रेटिक चेंज’ (यूडीसी) के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार ड्यूमा बोको को बोत्सवाना का छठा राष्ट्रपति घोषित किया गया है। दक्षिणी अफ्रीकी देश के चुनाव में यूडीसी ने जीत हासिल की थी।

पूर्व राष्ट्रपति ने स्वीकार की हार

बोत्वाना में आखिरी नतीजे आने से पहले ही निवर्तमान राष्ट्रपति मोकग्वेत्सी मासीसी ने अपनी हार स्वीकार कर ली थी। उन्होंने उसी दिन ड्यूमा बोको को फोन कर बधाई दी थी। मासीसी ने 1966 में ब्रिटेन से आजादी मिलने के बाद से सत्ता पर काबिज थे। इस हार के साथ ही उनकी पार्टी का 58 साल पुराना शासन समाप्त हो गया। (भाषा)

यह भी पढ़ें

US Presidential Election: कमला ने कहा- मुझे मेरी मां-बहन ने सिखाया विरासत का सम्मान, हर दूसरी दिवाली को जाते थे भारत

श्रीलंका संसदीय चुनाव में भारी गड़बड़ी की शिकायत, 190 से ज्यादा लोग गिरफ्तार

Latest World News



Source link
#बतसवन #क #रषटरपत #बन #डयम #बक #क #पएम #मद #न #द #बधई #India #Hindi
https://www.indiatv.in/world/around-the-world/duma-boko-new-president-of-botswana-overthrowing-the-party-which-in-power-for-58-years-pm-modi-congratulated-2024-11-03-1088031