मामले में मर्ग कायम करते पुलिस अधिकारी।
टिमरनी थाना क्षेत्र के बाजनिया गांव में शुक्रवार शाम बोरवेल मशीन पर काम कर रहा युवक नीचे गिर गया। जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया। अस्पताल ले जाते हुए युवक की मौत हो गई। युवक के शव का शनिवार सुबह जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम किया गया। जिसके बाद शव
.
मिली जानकारी के अनुसार खंडवा जिले के रोशनी थाना क्षेत्र के सेमलिया में निवासी नवल पिता भाऊ कोरकू, बोरवेल मशीन संचालक के पास काम करता है। शुक्रवार को वो बाजनिया गांव में बोरिंग करने गई मशीन पर काम कर रहा था। इस दौरान उसका संतुलन बिगड़ गया और वह नीचे रखे पाइप पर गिर गया।
अस्पताल ले जाते वक्त हुई मौत गिरने से युवक के सिर में गंभीर चोट आ गई और खून बहने लगा। घटना के बाद तत्काल उसे जिला अस्पताल ले जाया गया। लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि उसका का एक बेटा और दो बेटियां है।
#बरवल #मशन #पर #कम #कर #रह #यवक #गर #हरद #म #असपतल #लन #क #दरन #हई #मत #खडव #क #रहन #वल #थ #Harda #News
#बरवल #मशन #पर #कम #कर #रह #यवक #गर #हरद #म #असपतल #लन #क #दरन #हई #मत #खडव #क #रहन #वल #थ #Harda #News
Source link