बोरी में बंद शव की नहीं हुई शिनाख्त: युवती की गला घोंटकर हुई हत्या, पीएम रिपोर्ट पर हुआ था हत्या का केस दर्ज – Gwalior News

बोरी में बंद शव की नहीं हुई शिनाख्त:  युवती की गला घोंटकर हुई हत्या, पीएम रिपोर्ट पर हुआ था हत्या का केस दर्ज – Gwalior News

नदी की रपटे पर इस तरह मिला था अज्ञात युवती का शव बोरे में बंद

ग्वालियर के घाटीगांव घेंगोली के रपटे पर बोरे में बंद मिली लाश की 16 दिन बीतने के बाद भी शिनाख्त नहीं हो पाई। हालांकि पुलिस ने पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर 6 दिन पहले अज्ञात आरोपी खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया था। बता दें कि 15 सितंबर को घेंगोली क

.

जहां जांच पड़ताल में पुलिस को प्रथम साक्ष्य युवती की हत्या करना पाया गया था। मगर पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही थी, लेकिन पुलिस को जैसे ही बुधवार को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट प्राप्त हुई तो पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया था। पुलिस को पीएम रिपोर्ट में खुलासा हुआ था कि युवती की मौत सिर, आंख पर गहरे घाव और गला घोंटने से हुई है। अब पुलिस के सामने मृतका की शिनाख्त करना एक बहुत बड़ी चुनौती बना हुआ है। लेकिन शिनाख्त न होने पर पुलिस आगे की जांच नहीं कर पा रही है।

मामले की जानकारी देते हुए घाटीगांव थाना प्रभारी जीवन लाल माहौर का कहना है कि 15 सितम्बर को घेंगोली में सांक नदी के रपटा की पुलिया के पास एक बोरे में अज्ञात युवती की लाश मिली थी। जांच में युवती की उम्र तकरीबन 19 से 21 साल के लगभग थी। और उसने शरीर पर सलवार-सूट पहना हुआ था। जांच के बाद युवती की लाश को पोस्टमार्टम हाउस भेजकर शिनाख्ती के प्रयास किए, मगर अब तक उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है, नियम के अनुसार तय समय सीमा पर उसके शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया था। जिसकी रिपोर्ट बुधवार को आई है। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।

युवती के सिर में चोट, गला घोंटकर की हत्या

पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवती की हत्या की पुष्टि हुई हथी। डॉक्टरों अपनी रिपोर्ट में बताया था कि युवती की आंख व सिर पर गहरा घाव है। इसके अलावा गला घोंटने के सबूत भी मिले है। जिसके आधार पर पुलिस ने अज्ञात हत्या आरोपी पर मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

युवती की शिनाख्त होने पर पुलिस हत्यारों तक पहुंचेगी

बोरे में मिली युवती की लाश की पहचान करने के लिए पुलिस अब शहर के अलावा अन्य शहरों तक जा रही है। पुलिस ने शहर से लापता व आसपास के सभी जिलों से 15 सितंबर तक और उससे पहले हुई युवती की उम्र के लगभग की लापता युवतियों की डिटेल खंगालने जुटी हुई है, लेकिन अब तक कोई भी क्लू नहीं मिल सका है। इसके साथ ही दूसरे राज्यों में भी अफसरों ने इसकी जानकारी सर्कुलेट कर दी है, जिससे कुछ पता चल सके कि युवती कहां की रहने वाली है। अगर युवती की शिनाख्ती होती है तो पुलिस उसके हत्यारों के गिरेबान तक पहुंच जाएगी।

#बर #म #बद #शव #क #नह #हई #शनखत #यवत #क #गल #घटकर #हई #हतय #पएम #रपरट #पर #हआ #थ #हतय #क #कस #दरज #Gwalior #News
#बर #म #बद #शव #क #नह #हई #शनखत #यवत #क #गल #घटकर #हई #हतय #पएम #रपरट #पर #हआ #थ #हतय #क #कस #दरज #Gwalior #News

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *