0

बोर्ड कॉपियों के जांचने की धीमी रफ्तार: बड़वानी में 37 हजार में से 10 हजार कॉपियां जांची, दूसरे चरण में जांचनी होंगी 44 हजार – Barwani News

बड़वानी के शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में बोर्ड परीक्षाओं की कांपियां जांची जा रही हैं।

बड़वानी के शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षाओं का मूल्यांकन चल रहा है। 13 जनवरी से शुरू हुए पहले चरण में अब तक सिर्फ 27 प्रतिशत कॉपियों का मूल्यांकन हो पाया है।

.

कुल 93 परीक्षक इस कार्य में लगे हैं। हायर सेकंडरी के 41 परीक्षकों को मिली 21,600 उत्तर पुस्तिकाओं में से मात्र 4,800 का मूल्यांकन हुआ है। हाईस्कूल के 52 परीक्षकों ने 16,020 में से 5,370 कॉपियां जांची हैं।

शनिवार से दूसरे चरण का मूल्यांकन शुरू होगा। इसके लिए परीक्षकों का प्रशिक्षण 16 मार्च को पूरा हो चुका है। दूसरे चरण में 10वीं कक्षा की अंग्रेजी की 15,300 और संस्कृत की 12,600 उत्तर पुस्तिकाएं आई हैं।

12वीं कक्षा के छह विषयों की कॉपियां भी मूल्यांकन के लिए पहुंची हैं। इनमें फसल उत्पादन की 900, जीवन विज्ञान की 3,780, अर्थशास्त्र की 4,140, भौतिक विज्ञान की 5,040, पशुपालन की 900 और भूगोल की 1,620 उत्तर पुस्तिकाएं शामिल हैं।

पहले चरण में 12वीं की हिंदी की 10,800 में से 2,220 और अंग्रेजी की 10,800 में से 2,580 कॉपियों का मूल्यांकन हुआ है। 10वीं कक्षा में हिंदी की 14,400 में से 4,260, आईटी की 540 में से 360, सिक्युरिटी की 360 में से 210, वेलनेस की 360 में से 330 और कृषि की 360 में से 210 कॉपियों का मूल्यांकन पूरा हो चुका है।

#बरड #कपय #क #जचन #क #धम #रफतर #बडवन #म #हजर #म #स #हजर #कपय #जच #दसर #चरण #म #जचन #हग #हजर #Barwani #News
#बरड #कपय #क #जचन #क #धम #रफतर #बडवन #म #हजर #म #स #हजर #कपय #जच #दसर #चरण #म #जचन #हग #हजर #Barwani #News

Source link