0

बोर्ड से पहले होंगी लोकल परीक्षाएं: 3 फरवरी से 11वीं और 9वीं का एग्जाम शुरू होगा, 22 को अंतिम पेपर रहेगा – shajapur (MP) News

शाजापुर में इस साल स्कूली परीक्षाओं में बदलाव किया गया है। पहली बार बोर्ड परीक्षाओं से पहले लोकल परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। माध्यमिक शिक्षा मंडल की जारी समय-सारणी के अनुसार, कक्षा 11वीं की परीक्षाएं 3 फरवरी से प्रारंभ होंगी, जिसका पहला पेपर हिंदी का

.

परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार, कक्षा 9वीं और 11वीं की परीक्षाएं 22 फरवरी तक चलेंगी। 9वीं का अंतिम पेपर उर्दू का और 11वीं का अंतिम पेपर समाजशास्त्र का रखा गया है। इसके बाद 25 फरवरी से बोर्ड परीक्षाएं शुरू होंगी, जो 25 मार्च तक चलेंगी।

यह बदलाव इसलिए भी विशेष है, क्योंकि आमतौर पर पहले बोर्ड परीक्षाएं होती थीं और उसके बाद लोकल परीक्षाएं आयोजित की जाती थीं। पूर्व में विधानसभा या लोकसभा चुनावों के कारण कभी-कभी परीक्षा कार्यक्रम में बदलाव किया जाता था, लेकिन इस बार बिना किसी चुनावी व्यस्तता के यह नया प्रारूप अपनाया गया है। शिक्षा विभाग लगभग डेढ़ महीने तक परीक्षाओं के सफल आयोजन में जुटा रहेगा।

इसलिए लिया निर्णय

शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की माने तो 1 अप्रैल से नया शिक्षा सत्र प्रारंभ होना है। जिसके पहले परीक्षाएं कराकर उनके परिणाम घोषित किए जाएंगे। हालांकि हर बार ही नवीन शिक्षा सत्र की शुरुआत 1 अप्रैल से होती है, लेकिन परिणाम बाद में घोषित किए जाते हैं। इस बार शिक्षा विभाग की मंशा नवीन शिक्षा सत्र प्रारंभ होने के पहले परिणाम घोषित कर दिए जाएं। वहीं शासन की भी मंशा यही है कि 1 अप्रैल से नियमित रूप से विद्यालय शुरू हो और सभी विद्यार्थी उपस्थित हों।

नया शैक्षणिक सत्र 1 अप्रैल से शुरू होगा

वहीं शाजापुर जिला शिक्षा अधिकारी विवेक दुबे ने बातया कि नया शैक्षणिक सत्र 1 अप्रैल से प्रारंभ होगा। इसके पहले परीक्षा परिणाम आ जाएं। संभवतया इसीलिए बोर्ड के परीक्षाएं जल्दी करवाई जा रही हैं। लोकल परीक्षाएं बोर्ड परीक्षाओं के पहले करवाने का निर्णय भी बोर्ड से ही हुआ है।

स्कूल प्रबंधन परीक्षाओं की तैयारियों में जुटा

वहीं शाजापुर उत्कृष्ट विद्यालय प्राचार्य प्रवीण कुमार मंडलोई ने कहा, संभवतया यह पहली बार ही है कि बोर्ड परीक्षाओं के पहले लोकल की परीक्षाएं करवाई जा रहीं हैं। टाईम टेबिल जारी हो चुका है। इस कारण हम भी बोर्ड कक्षाओं से पहले 9वी और 11वी की तैयारियों में लगे हुए हैं। बच्चों की मानसिकता फरवरी माह में परीक्षाओं की नहीं होती। लेकिन इस बार फरवरी में परीक्षा देना विद्यार्थियों के लिए भी नया अनुभव रहेगा।

#बरड #स #पहल #हग #लकल #परकषए #फरवर #स #11व #और #9व #क #एगजम #शर #हग #क #अतम #पपर #रहग #shajapur #News
#बरड #स #पहल #हग #लकल #परकषए #फरवर #स #11व #और #9व #क #एगजम #शर #हग #क #अतम #पपर #रहग #shajapur #News

Source link