0

बोवनी के साथ ही खाद की किल्लत: केंद्रीय कृषि मंत्री के गृह जिले में खाद के लिए रतजगा, मुरैना में टोकन मिलने के बाद भी देरी – Sehore News

रबी की बोवनी के साथ खाद की किल्लत भी शुरू हाे गई है। एक बोरी खाद के लिए सोसायटियों के बाहर किसान रतजगा करने को मजबूर हैं। कहीं खाद नहीं होने से सोसायटियों में सन्नाटा पसरा है। ये हाल हैं केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराजसिंह चौहान के गृह जिले सीहोर के। भास

.

ये हालात इसलिए भी बन रहे हैं क्योंकि जिले में रबी का रकबा 4 लाख 1 हजार 580 हेक्टेयर में है। इसके लिए 80 हजार टन खाद की डिमांड है। जबकि लक्ष्य के मुकाबले अभी तक 23 हजार 327 टन यूरिया ही आया है। यानी अभी तक 29 फीसदी ही खाद आ सका है। इसी तरह डीएपी की डिमांड 29 हजार टन है, आया सिर्फ 8232 टन। एसएसपी की डिमांड 25 हजार टन है, अभी 4122 टन आया है। इसके चलते संकट जैसे हालात हैं। जैसे ही किसानों को पता चलता है कि सोसायटी में खाद आया है, कहीं रात से तो कहीं अल सुबह ही खरीदी केंद्रों पर पहुंच जाते हैं।

जौरा- जहां पेशाब घर वहीं काउंटर, महिलाएं मुंह बांधकर बैठती हैं

खाद के लिए किसानों को यातनाओं जैसी प​रिस्थितियों से जूझना पड़ रहा है। मुरैना के जौरा की पुरानी तहसील परिसर में खाद बंटता है। जहां खाद काउंटर है वहां लोग पेशाब करते हैं। पास ही में पुरुष टॉयलेट है। नंबर आ सके इसके लिए महिलाएं और पुरुष किसान यहां सुबह 4 बजे से 8 बजे तक मुंह बांधकर बैठते हैं। दुर्गंध सहते हैं। इसके बाद भी खाद मिलने में किसानों को 8 दिन का समय लग रहा है। क्योंकि यहां नियम ही ऐसे बनाए गए हैं। जौरा में पहली बार किसान अपना ऑरी​जनल आधार कार्ड जमा कराने लाइन में लगते हैं। इसके बाद उन्हें टोकन के लिए 4 दिन बाद की डेट मिलती है।

दतिया- खाद लेने रात में ही थाने पहुंचे किसान

दतिया| दतिया जिले में रबी सीजन में 81 हजार 400 टन यूरिया, डीएपी, एनपीके आदि खादों की डिमांड शासन के पास भेजी गई है, लेकिन एक अक्टूबर से अब तक जिले में सिर्फ 24 हजार 57 टन ही खाद उपलब्ध हो सका है। प्राइवेट दुकानों पर डीएपी खत्म हो चुका है। डीएपी की तीन बोरी के लिए किसान को थाने पर रात गुजारनी पड़ रही है। 12 घंटे से ज्यादा इंतजार करने के बाद किसान को खाद मिलता है। उधर, कैलारस में शुक्रवार को थाने में टोकन बांटने आए कर्मचारियों ने 20 मिनट में मार्केटिंग सोसाइटी समेत मार्कफेड से दी जाने वाली खाद के टोकन बांटे और चले गए।

सोमवार को एक रैक आने की संभावना “नवंबर महीने के लिए 7000 टन डीएपी की डिमांड शासन को भेजी है। शुक्रवार को 2000 टन डीएपी स्टॉक में बचा है। सोमवार को एक रैक आने की संभावना है।”

– विनोद कोटिया, डीएमओ मुरैना

#बवन #क #सथ #ह #खद #क #कललत #कदरय #कष #मतर #क #गह #जल #म #खद #क #लए #रतजग #मरन #म #टकन #मलन #क #बद #भ #दर #Sehore #News
#बवन #क #सथ #ह #खद #क #कललत #कदरय #कष #मतर #क #गह #जल #म #खद #क #लए #रतजग #मरन #म #टकन #मलन #क #बद #भ #दर #Sehore #News

Source link