0

ब्यावरा के कार शोरूम में धमाके के साथ लगी आग: एक कार जलकर खाक, फायर ब्रिगेड ने काबू पाया; शॉर्ट सर्किट की आशंका – rajgarh (MP) News

ब्यावरा के राजगढ़ बाइपास पर स्थित श्रीराम हुंडई शोरूम में सोमवार रात करीब 8 बजे भीषण आग लग गई। आग में शोरूम में डिस्प्ले के लिए रखी एक नई कार पूरी तरह जलकर राख हो गई। घटना के समय शोरूम बंद था, लेकिन गार्ड की सतर्कता और फायर ब्रिगेड की तत्परता के कारण

.

धमाके और लपटों ने बढ़ाई दहशत

गार्ड ने बताया कि रात करीब 7 बजे शोरूम के कर्मचारी हमेशा की तरह शोरूम बंद कर घर चले गए थे। इसके कुछ ही देर बाद शोरूम के अंदर जोरदार धमाका हुआ। जब गार्ड ने अंदर झांका तो आग की तेज लपटें और धुआं उठता देखा। उसने तुरंत मालिक और कर्मचारियों को सूचना दी।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड को शोरूम के शीशे तोड़ने पड़े। आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

फायर ब्रिगेड ने आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

लाखों की कार जलकर खाक

आग में डिस्प्ले के लिए रखी गई एक नई कार पूरी तरह जल गई, जिसकी कीमत लाखों में बताई जा रही है। हालांकि, शोरूम में खड़ी अन्य तीन कारों को सुरक्षित बचा लिया गया। आग से शोरूम के ऑफिस और उपकरणों को भी नुकसान हुआ है।

शॉर्ट सर्किट की आशंका

थाना प्रभारी गोविंद मीना ने बताया कि प्राथमिक जांच में आग का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। हालांकि, घटना की जांच जारी है और सटीक कारणों का पता लगाया जा रहा है।

#बयवर #क #कर #शरम #म #धमक #क #सथ #लग #आग #एक #कर #जलकर #खक #फयर #बरगड #न #कब #पय #शरट #सरकट #क #आशक #rajgarh #News
#बयवर #क #कर #शरम #म #धमक #क #सथ #लग #आग #एक #कर #जलकर #खक #फयर #बरगड #न #कब #पय #शरट #सरकट #क #आशक #rajgarh #News

Source link