राजगढ़ जिले के ब्यावरा में चोरों ने रविवार रात वार्ड क्रमांक 7 में लाखों के जेवर और नकदी चुरा ली। बीते पांच दिनों में ब्यावरा की यह तीसरी बड़ी चोरी है। बखतपुरा निवासी राहुल कुशवाह और उनका परिवार बहन की शादी की तैयारियों के बीच थककर रात 11 बजे सो गया थ
.
चोरी की सूचना ब्यावरा देहात थाने में दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने डॉग स्क्वॉड और फिंगरप्रिंट विशेषज्ञों की मदद से जांच शुरू कर दी है।
पांच दिनों में तीसरी बड़ी चोरी
ब्यावरा में पिछले पांच दिनों में यह तीसरी बड़ी चोरी है। इससे पहले भी शहर के अलग-अलग इलाकों में चोरों ने लाखों रुपए पार किए हैं।
पहली घटना (1 जनवरी): नए साल की रात चोरों ने जिला पंचायत अध्यक्ष चंदरसिंह सोंधिया के सूने घर से 25-30 हजार नकद और डेढ़ किलो चांदी के जेवर चुरा लिए। उसी रात भंवर कॉलोनी निवासी मोहन सिंह केलवा के घर से करीब 2 लाख 30 हजार रुपए की नकदी और जेवर चोरी हो गए।
दूसरी घटना (2 जनवरी): धान मंडी मुख्य बाजार स्थित शुभम ज्वेलर्स की दुकान से चोरों ने शटर तोड़कर करीब 14-15 किलो चांदी, 200 ग्राम सोने के जेवर और 2 लाख नकदी पर हाथ साफ किया। सीसीटीवी फुटेज में 7-8 चोर वारदात को अंजाम देते नजर आए, लेकिन अब तक पुलिस खाली हाथ है।
तीसरी घटना (5 जनवरी): वार्ड 7 में राहुल कुशवाह के घर से 2 लाख नकद सहित करीब डेढ़ लाख के जेवर चोरी कर चोर पुलिस को फिर चुनौती देकर फरार हो गए।
#बयवर #म #दन #म #चर #क #तसर #घटन #घर #म #छत #क #रसत #घस #अजञत #चर #पट #म #रख #लख #क #जवर #और #नकद #लकर #हए #फरर #rajgarh #News
#बयवर #म #दन #म #चर #क #तसर #घटन #घर #म #छत #क #रसत #घस #अजञत #चर #पट #म #रख #लख #क #जवर #और #नकद #लकर #हए #फरर #rajgarh #News
Source link