0

ब्यावरा से लापता हुई युवती: लोगों ने थाने का किया घेराव, एक युवक पर बहला-फुसलाकर ले जाने का लगाया आरोप – rajgarh (MP) News

ब्यावरा शहर से लापता हुई युवती के मामले में सोमवार की रात को मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ब्यावरा सिटी थाने का घेराव किया। उन्होंने पुलिस से जल्द से जल्द युवती को खोजने की मांग की। थाना प्रभारी वीरेंद्र धाकड़ ने लोगों को समजाइश देकर लोगों को शांत करवाया

.

टीआई वीरेंद्र धाकड़ ने बताया कि ब्यावरा में रहने वाली 24 साल की एक युवती रविवार से लापता है। जिसको लेकर सोमवार की रात को मुस्लिम समुदाय के लोग थाने पर आए थे। उनका आरोप है कि ब्यावरा शहर के एक युवक नाम रवि (30) लड़की को बहला-फुसलाकर ले गया है। टीआई ने थाने में मौजूद लोगों से कहा कि मैं जब खड़ा हूं, तो आप लोग मुझसे उम्मीद रखों, मैंने आश्वासन दिया है कि हम युवती की तलाश कर रहे है। जल्द से जल्द युवती का पता लगा लिया जाएगा।

#बयवर #स #लपत #हई #यवत #लग #न #थन #क #कय #घरव #एक #यवक #पर #बहलफसलकर #ल #जन #क #लगय #आरप #rajgarh #News
#बयवर #स #लपत #हई #यवत #लग #न #थन #क #कय #घरव #एक #यवक #पर #बहलफसलकर #ल #जन #क #लगय #आरप #rajgarh #News

Source link