0

ब्रह्मलीन दुर्गादास की पंचम पुण्यतिथि: भोपाल के हनुमान मंदिर सिंधी कॉलोनी में पुष्पांजलि सभा व गुरु ग्रंथ साहिब का हुआ पाठ – Bhopal News

भोपाल के हनुमान मंदिर उदासीन अखाड़ा सिंधी कॉलोनी के महंत ब्रह्मलीन दुर्गादास उदासीन की शनिवार को पंचम पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि सभा, गुरु ग्रंथ साहिब का पाठ, अरदास एवं अन्य अनेक कार्यक्रम संपन्न हुए। महंत अनिलानंद ने बताया कि इस मौके पर गुरु ग्रंथ साहि

.

इस अवसर पर महंत कन्हैया दास, महंत लोकनाथ योगी, महंत राधामोहन दास, महंत तुलसीदास, वरिष्ठ समाजसेवी प्रमोद नेमा, मनीष श्रीवास्तव, चंद्रशेखर तिवारी आदि ने ब्रह्मलीन महंत के श्री विग्रह पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। इसके बाद भंडारा संपन्न हुआ।

Source link
#बरहमलन #दरगदस #क #पचम #पणयतथ #भपल #क #हनमन #मदर #सध #कलन #मपषपजल #सभ #व #गर #गरथ #सहब #क #हआ #पठ #Bhopal #News
https://www.bhaskar.com/local/mp/bhopal/news/fifth-death-anniversary-of-brahmalin-durgadas-133876540.html