0

ब्रह्माकुमारीज़ ब्लेसिंग हाउस में होली मिलन समारोह: सद्भावना और दिव्य गुणों के रंग में रंगना ही सच्ची होली- डॉ. रीना दीदी – Bhopal News

भोपाल के नर्मदापुरम रोड स्थित ब्रह्मकुमारीज ब्लेसिंग हाउस में होली स्नेह मिलन समारोह का आयोजन हुआ, जहां गुलाब जल और फूलों की होली खेलकर भक्तों ने आध्यात्मिक रंग में रंगने का अनुभव लिया। इस मौके पर ब्लेसिंग हाउस सेवाकेंद्र की निर्देशिका राजयोगिनी बीके

.

इस अवसर पर बीके डॉ. रीना दीदी ने होली के आध्यात्मिक अर्थ समझाए

  • “बीती सो बीती” – बीते हुए की चिंता छोड़कर आगे बढ़ना।
  • “समर्पण” – आत्मा को ईश्वर को समर्पित कर उनके मार्ग पर चलना।
  • “पवित्रता” – मन, वचन और कर्म को शुद्ध बना लेना।

उन्होंने कहा कि “जब हम अपनी कमजोरियों को परमात्मा की याद में जलाकर सद्गुणों को अपनाते हैं, तभी वास्तविक होली मनाते हैं।”

ईश्वर के रंग में रंगना ही सच्ची होली

वरिष्ठ राजयोगी बीके डॉ. रावेंद्र भाई ने कहा, “त्योहारों का आध्यात्मिक अर्थ समझे बिना उनका उत्सव मनाना अधूरा है। होली सिर्फ रंगों का त्योहार नहीं, बल्कि आत्मा को ईश्वरीय रंग में रंगने का पर्व है।” उन्होंने बताया कि महाशिवरात्रि और होली का गहरा संबंध है। परमात्मा शिव ज्ञान-योग के रंग में आत्माओं को रंगते हैं और होली उसी दिव्य परिवर्तन का उत्सव है।

‘माया या ईश्वर?’— आत्मा को स्वयं से पूछना होगा

बीके रीना दीदी ने कहा कि “यह सृष्टि भी एक विराट खेल है, जिसमें दो ही रंग होते हैं – माया का और ईश्वर का। अब हमें स्वयं से पूछना होगा कि हम किस रंग में रंगे हैं – भौतिक आकर्षणों में या ईश्वरीय प्रेम और शांति में?” उन्होंने कहा, “अगर सच्चा मंगल मिलन चाहिए, तो केवल अबीर-गुलाल से नहीं, बल्कि अपने मन को पवित्र बनाकर खेली जाने वाली आध्यात्मिक होली ही सच्ची होली होगी।”

फूलों की होली, झांकी और आध्यात्मिक गतिविधियों से सजा कार्यक्रम

इस विशेष आयोजन में कान्हा कन्हैया और राधा रानी की सुंदर झांकी सजाई गई, जहां भक्तों ने भक्ति भाव से नृत्य और रास किया। बीके रिचा दीदी ने होली के आध्यात्मिक गीतों पर सभी को नृत्य कराकर ईश्वरीय रंग में रंग दिया। इसके साथ ही, 10-10 के ग्रुप बनाकर आध्यात्मिक गतिविधियां कराई गईं, जिससे उपस्थित सभी लोगों को होली के सही मायने समझने और अपनाने की प्रेरणा मिली। कार्यक्रम के अंत में सभी ने फूलों और हर्बल गुलाल से होली खेली, एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं और आध्यात्मिक ज्ञान के रंग में रंगने का संकल्प लिया।

https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fbhopal%2Fnews%2Fholi-milan-celebration-at-brahma-kumaris-blessing-house-134646975.html
#बरहमकमरज़ #बलसग #हउस #म #हल #मलन #समरह #सदभवन #और #दवय #गण #क #रग #म #रगन #ह #सचच #हल #ड #रन #दद #Bhopal #News
https://www.bhaskar.com/local/mp/bhopal/news/holi-milan-celebration-at-brahma-kumaris-blessing-house-134646975.html