सिवनी जिला मुख्यालय की अभिषेक कॉलोनी स्थित गार्डन में गीता ज्ञान यज्ञ कथा का रविवार को समापन हुआ। ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की योगशक्ति ब्रह्माकुमारी गीता दीदी ने प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक गीता ज्ञान यज्ञ का वाचन किया। इस धार्मिक
.
आयोजन के समापन में ब्रह्माकुमारी गीता ने कहा कि यदि आज इंसान अपने संकल्प, बोल और कर्म पर पहरा रखें और सदैव यह ध्यान रखें कि मेरे संकल्प, बोल, कर्म यदि औरों को दुख देने वाले होंगे तो लौटकर मेरे पास दुख ही आएगा। इसी तरह यदि मेरे संकल्प, बोल, कर्म सदा सभी को सुख देने वाले होंगे तो यह निश्चित है कि मेरे पास सुख ही लौट कर आएगा। भगवान ने गीता में कहा है कि जैसा कर्म करेगा, वैसा फल देगा भगवान, यह है गीता का ज्ञान। रामायण भी यही कहती है कर्म प्रधान विश्व रचि राखा जो जस करही सो तस फल चाखा। उन्होंने कहा कि हम सभी भारतवासियों का कर्तव्य है कि अपने देश को ऊंचा उठाना, महाशक्ति और विश्व गुरु बनाना है। इसके लिए हर भारतवासी का जीवन आदर्श पूर्ण ऐसा हो कि जो कोई भी हमें देखें, हमारे संपर्क में आए, वह हमारे जीवन से कुछ सीख जाए। जब प्रत्येक भारत वासियों का जीवन कुछ सीखने वाला होगा, प्रेरणा देने वाला होगा तो यह निश्चित है कि हमारे जीवन से सुख शांति की अनुभूति हर एक इंसान को होने लगेगी। इस धार्मिक आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर धर्म लाभ लिया। और एक्सरसाइज व योग करके स्वास्थ्य लाभ लिया।
#बरहमकमर #गत #न #सखय #यग #और #धयन #सत #दवसय #गत #जञन #यजञ #क #समपन #Seoni #News
#बरहमकमर #गत #न #सखय #यग #और #धयन #सत #दवसय #गत #जञन #यजञ #क #समपन #Seoni #News
Source link