साओ पाउलो: दक्षिण-पूर्वी ब्राजील में यात्रियों से भरी बस को एक टक्कर ने भीषण टक्कर मार दी। यह हादसा दक्षिण-पूर्वी ब्राजील के मिनास गेरैस राज्य में एक राजमार्ग पर हुआ। यहां बस और ट्रक की टक्कर में 38 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। मिनास गेरैस अग्निशमन विभाग ने बताया कि शनिवार सुबह हुए इस हादसे में घायल 13 अन्य लोगों को टियोफिलो ओटोनी शहर के पास के अस्पतालों में ले जाया गया।
बताया जा रहा है कि बस साओ पाउलो से चली थी और उसमें 45 यात्री सवार थे। अधिकारियों ने कहा कि जांच के बाद ही दुर्घटना का कारण स्पष्ट हो सकेगा। प्रत्यक्षदर्शियों ने बचाव दल को बताया कि बस का टायर फटने से बस अनियंत्रित हो गई और एक ट्रक से टकरा गई। हादसे के दौरान एक कार भी उस बस से टकरा गई, कार में तीन यात्री सवार थे और तीनों की जान बच गई।
राष्ट्रपति ने जाहिर किया शोक
इस भीषण सड़क दुर्घटना में हुई मौतों को लेकर ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा ने गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने शनिवार को एक बयान जारी करके कहा ,‘‘ मुझे बेहद अफसोस है और मैं दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं।’’ परिवहन मंत्रालय के अनुसार, इस वर्ष ब्राजील में यातायात दुर्घटनाओं में 10 हजार से अधिक लोग मारे गए हैं। (एपी)
यह भी पढ़ें
अमेरिकी नौसेना के युद्धपोत ने कर दी बहुत बड़ी “गलती”, हूतियों को समझकर अपने ही लड़ाकू विमान को मार गिराया
कांगो के बुसिरा नदी में पलटी नौका, क्रिसमस मनाने घर आ रहे 38 लोगों की मौत और 100 से ज्यादा लापता
Latest World News
Source link
#बरजल #म #यतरय #स #भर #बस #क #टरक #न #मर #भयनक #टककर #लग #क #मत #India #Hindi
https://www.indiatv.in/world/us/terrible-collision-between-bus-and-truck-in-brazil-38-people-died-2024-12-22-1099700