0

ब्राह्मण युगल पैदा करें 4 संतान, तो मिलेंगे 1 लाख रुपए, जानें किसने किया ऐलान | If Brahmin couple birth 4 children will get 1 lakh rupees know who made the announcement

यह ऐलान मध्य प्रदेश सरकार के परशुराम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष पं. विष्णु राजोरिया ने किया। वे रविवार को इंदौर में सनाढ्य ब्राह्मण समाज के परिचय सम्मेलन में मुख्य अतिथि के तौर पर बोल रहे थे।

उन्होंने कहा कि उनके बोर्ड की ओर से समाज के जरूरतमंद बालिकाओं का सर्वे भी किया जा रहा है, ताकि आइआइटी, आइआइएम, नीट जैसी तैयारी समेत विवाह में उनकी मदद की जा सके।

माहेश्वरी समाज ने भी की थी तीसरे बच्चे पर 51 हजार की घोषणा

बता दें कि इससे पहले एमपी के माहेश्वरी समाज ने घोषणा की, तीसरा बच्चा पैदा करने पर 51 हजार रुपए मिलेंगे।

…तो कब्जा कर लेंगे

राजोरिया ने कहा कि समाज के युवक-युवतियां कम से कम 4 बच्चे पैदा करें, अन्यथा विधर्मी लोग देश पर कब्जा कर लेंगे। हमारे पूर्वजों ने सनातन धर्म की रक्षा के लिए बहुत त्याग किए हैं। हमें भी उनकी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए सनातन धर्म की रक्षा के लिए हर संभव प्रयास करने होंगे, यही वक्त की मांग है।

ये भी पढ़ें: पिता की फैक्ट्री बंद, बिका मकान, क्लिनिक भी नहीं चला, डॉक्टर ने मंदिर से चुराई मां लक्ष्मी की प्रतिमा ये भी पढ़ें: उज्जैन में मोहन के खास तो विदिशा में शिवराज के करीबी को जिला अध्यक्ष की कमान

Source link
#बरहमण #यगल #पद #कर #सतन #त #मलग #लख #रपए #जन #कसन #कय #ऐलन #Brahmin #couple #birth #children #lakh #rupees #announcement
https://www.patrika.com/indore-news/if-brahmin-couple-birth-4-children-will-get-1-lakh-rupees-know-who-made-the-announcement-19311430