0

ब्रिटिश पार्लियामेंट पहुंचे CM डॉ. मोहन यादव: वर्क कल्चर समझा; बोले- MP में इन्वेस्टर्स को आकर्षित करने की सभी संभावनाएं – Bhopal News

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ब्रिटेन के पार्लियामेंट स्क्वायर गार्डन में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भोपाल में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के पहले विदेशी निवेशकों को आमंत्रित करने के लिए 6 दिनों की विदेश यात्रा पर हैं। आज (सोमवार) को वे लंदन में ब्रिटिश पार्लियामेंट पहुंचे और कार्यप्रणाली समझी। सीएम ने पत्नी के साथ ब्

.

MP में इन्वेस्टर्स को आकर्षित करने की सभी संभावनाएं बापू की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद CM ने कहा- मध्यप्रदेश में ऐसी सभी संभावनाएं हैं। जिसके बलबूते पर वह देश और दुनिया में निवेशकों को आकर्षित कर सके। हमारी सरकार बनने के बाद लगातार टूरिज्म, हेल्थ, एजुकेशन ऐसे सभी सेक्टर्स में बडे़ पैमाने पर संभावना है। मध्यप्रदेश को आगे बढ़ाने के लिए आर्थिक सुविधाओं के लिए जनसुविधाओं के लिए पर्याप्त धनराशि के साथ राज्य में इन व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित करना है तो हमें सभी निवेशकों को आमंत्रित करना पड़ेगा।

दुनिया के निवेशक MP में इन्वेस्ट करने को तैयार सीएम ने कहा- हमने संभाग स्तरीय रीजनल कॉन्क्लेव की सफलता के बाद देश में और अब देश के बाहर दुनिया में खासकर ब्रिटेन, जर्मनी ऐसे कई देश हैं, जिनके यहां कई निवेशक हमारे राज्य में निवेश करने को तैयार हैं। टेक्नोलॉजी और अलग-अलग सेक्टर में बड़ा लाभ मिल सकता है। सभी निवेशकों को बेहतर प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराने के लिए भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट कर रहे हैं तो हमारा भी फर्ज बनता है कि हम हर जगह अपनी बात रखें। आज ब्रिटेन आए हैं, इसके बाद जर्मनी भी जाएंगे। बाकी समय मिलेगा तो दूसरे और देशों में जाएंगे।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने लंदन में ब्रिटिश सांसदों से मुलाकात कर चर्चा की।

‘बापू के अहिंसा के रास्ते पर हम प्रदेश को आगे बढ़ाएंगे’ सीएम ने कहा- आज महात्मा गांधी की प्रतिमा पर हमने पुष्पांजलि की। गांधी जी ने आजादी के संघर्ष में एक ऐसे अद्वितीय पराक्रम का प्रदर्शन किया था। जिसके आधार पर पूरा देश गौरवान्वित होता है। अहिंसा के हथियार से दुनिया की सबसे बड़ी ताकत अंग्रेजों को झुकाकर देश की आजादी में उनका अहम रोल रहा है। हम सब उनके अहिंसा के मार्ग पर देश और प्रदेश को आगे बढ़ाने में परमात्मा सक्षम करे। ऐसी कामना करता हूं।

इंग्लैंड में सीएम ने पार्लियामेंट की कार्यप्रणाली समझी इंग्लैंड में संसद विजिट करने के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा- इंग्लैंड की पार्लियामेंट के दोनों सदनों को देखने के लिए परिवार सहित मित्रों के साथ गया। यहां की पूर्व मंत्री भी हमारे साथ रही हैं। उन्होंने बहुत अच्छे से पूरे पार्लियामेंट की कार्यप्रणाली समझाई और मुझे जिज्ञासु होने के नाते बहुत सारी चीजों का समाधान भी मिला और रोचकता भी रही। जैसे, इनके यहां की व्यवस्था में हमारे यहां राज्यसभा के समान इनका अलग-अलग टेन्योर नहीं होता।

एक बार कोई उच्च सदन का नामित सदस्य हुआ तो ता-उम्र रहता है। फिर बैठने के लिए चेयर अलग-अलग नहीं होती। जिसको जहां जगह मिलेगी वह वहां बैठेंगे। हाउस ऑफ कॉमन्स में उनका सिस्टम भी अलग प्रकार का है। राज्यसभा का सदस्य, राज्यसभा में, लोकसभा का सदस्य, लोकसभा में। लेकिन, हमारे यहां का मिनिस्टर दोनों सदन में जाकर अपनी बात रखते हैं, रख सकते हैं, लेकिन के यहां के सिस्टम में यह गुंजाइश नहीं, जो इंग्लैंड के राजा है। वह उच्च सदन से ही अपनी बात रखते हैं। वह हाउस ऑफ कॉमन्स में अपनी बात नहीं कहते। ऐसे कई जिज्ञासा के समाधान भी हुए और कई प्रकार की जानकारी भी मिली।

#बरटश #परलयमट #पहच #ड #महन #यदव #वरक #कलचर #समझ #बल #म #इनवसटरस #क #आकरषत #करन #क #सभ #सभवनए #Bhopal #News
#बरटश #परलयमट #पहच #ड #महन #यदव #वरक #कलचर #समझ #बल #म #इनवसटरस #क #आकरषत #करन #क #सभ #सभवनए #Bhopal #News

Source link