20 व्यवसायियों को ब्रिटिश संसद में सम्मानित किया गया।
निवेश की तलाश में विदेश गए प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के साथ प्रतिनिधि मंडल में सतना के युवा कारोबारी एवं भाजपा के जिला पदाधिकारी संजय तीर्थवानी भी शामिल हैं। संजय को यूके के हाउस ऑफ कॉमन्स में देश के चुनिंदा कारोबारियों के साथ सम्मानित किया
.
लंदन में एनआरआई समूह फ्रेंड्स ऑफ मध्य प्रदेश के तत्वावधान में आयोजित इंडो-यूके ग्लोबल बिजनेस समिट में सतना के समाज सेवी और भाजपा नेता संजय तीर्थवानी को ब्रिटिश संसद में सम्मानित किया गया है। ये सम्मान उनके अंतर्राष्ट्रीय व्यापारिक संबंधों को मजबूत करने और वैश्विक व्यावसायिक समुदाय में नवाचार के प्रति उनके योगदान के लिए मिला है। इस दौरान हाउस ऑफ कॉमन्स मे मंत्री, सांसद और लॉर्ड्स के साथ 400 से अधिक भारतीय प्रवासी शामिल हुए।
20 व्यवसायियों को ब्रिटिश संसद में किया गया सम्मानित इस मौके पर देश के चुनिंदा कारोबारियों में शामिल माइनिंग क्षेत्र के 20 व्यवसायियों को ब्रिटिश संसद में सम्मानित किया गया। कोयला कारोबारी संजय तीर्थवानी भी उनमे शामिल रहे। संजय का एमपी के सिंगरौली ,उड़ीसा और झारखंड में कोयला कारोबार है। ये इंडो-यूके ग्लोबल बिजनेस समिट भारत और यूके के बीच व्यापारिक सहयोग को बढ़ावा देने और फरवरी में भोपाल में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारी के लिहाज से आयोजित की गई।
संजय को यूके के हाउस ऑफ कॉमन्स में देश के चुनिंदा कारोबारियों के साथ सम्मानित किया गया।
देश-प्रदेश के वैश्विक-व्यापारिक सम्बन्धों पर चर्चा की गई मुख्यमंत्री डॉ यादव ने उद्योग जगत के लोगों तथा यूके के नेताओं के साथ चर्चा कर मध्य प्रदेश के औद्योगिक विकास और देश-प्रदेश के वैश्विक-व्यापारिक सम्बन्धों की मजबूती पर चर्चा की। सीएम डॉ यादव के साथ गए 12 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश के आला प्रशासनिक अधिकारियों के साथ अलग-अलग क्षेत्र के कारोबारी भी शामिल हैं।
व्यापार के खुलेंगे नए अवसर- संजय तीर्थवानी सम्मान लेते हुए संजय तीर्थवानी ने कहा, ये सम्मान हमारे काम को प्रेरित करने वाली साझेदारी और नवाचार की भावना का प्रतीक है। ब्रिटेन के साथ टेक्नोलॉजी-कौशल विकास और अनुसंधान में मप्र की साझेदारी बढ़ेगी और विकास,व्यापार के नए अवसर खुलेंगे।
#बरटश #ससद #म #सममनत #हए #सतन #क #यव #करबर #सएम #क #सथ #यक #गए #परतनध #मडल #म #शमल #ह #सजय #तरथवन #Satna #News
#बरटश #ससद #म #सममनत #हए #सतन #क #यव #करबर #सएम #क #सथ #यक #गए #परतनध #मडल #म #शमल #ह #सजय #तरथवन #Satna #News
Source link