0

ब्रिटेन में 10 महिलाओं से रेप का आरोपी दोषी करार: PHD स्टूडेंट नशीला पदार्थ खिलाकर घटना को अंजाम देता था, वीडियो भी बनाता था

लंदन5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
दोषी छात्र झेन्हाओ जू से पुलिस पूछताछ कर रही है। तस्वीर- मेट्रोपॉलिटन पुलिस - Dainik Bhaskar

दोषी छात्र झेन्हाओ जू से पुलिस पूछताछ कर रही है। तस्वीर- मेट्रोपॉलिटन पुलिस

चीनी के PHD स्टूडेंट झेनहाओ जोउ को ब्रिटेन की एक अदालत में 2019 और 2023 के बीच लंदन में 3 और चीन में 7 महिलाओं के साथ 11 बार रेप करने का दोषी ठहराया है। 28 साल का झेनहाओ महिलाओं को नशीला पदार्थ खिलाकर घटना को अंजाम देता था और इसका वीडियो भी बनाता था।

लंदन में इनर क्राउन कोर्ट के जूरी सदस्यों ने छात्र को 10 महिलाओं के खिलाफ 11 मामलों में दोषी पाया है। इन 10 महिलाओं में से दो की पहचान हो चुकी है जबकि अन्य 8 का अभी तक पता नहीं चल पाया है।

आरोपी ने 9 बार वीडियो रिकॉर्ड किया था। वह घटना को अंजाम देने के बाद महिलाओं का सामान को अपने पास रख लेता था।

झेनहाओ पर बलात्कार, ताक-झांक, अश्लील तस्वीर रखने और नशीला पदार्थ रखने समेत 35 आरोप थे। आरोपी ने इनमें से 8 मामलों से इनकार किया है।

इस खबर को अपडेट किया जा रहा है…

#बरटन #म #महलओ #स #रप #क #आरप #दष #करर #PHD #सटडट #नशल #पदरथ #खलकर #घटन #क #अजम #दत #थ #वडय #भ #बनत #थ
https://www.bhaskar.com/international/news/london-phd-student-convicted-11-rapes-134588979.html