.
पुलिस कंट्रोल रूम में शुक्रवार को यातायात पुलिस द्वारा ब्रीद एनालाइजर एवं पीओएस (प्वाइंट ऑफ सेल) मशीन के उपयोग पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण में जिले के विभिन्न थानों से पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों ने भाग लिया। इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य यातायात नियमों के उल्लंघन की जांच में आधुनिक तकनीकी उपकरणों का कुशल उपयोग सिखाना और यातायात प्रबंधन को अधिक प्रभावी बनाना था। ब्रीद एनालाइजर का उपयोग शराब पीकर वाहन चलाने वाले व्यक्तियों की पहचान के लिए किया जाता है, जबकि पीओएस के माध्यम से ऑन-द-स्पॉट जुर्माना, भुगतान की सुविधा प्रदान की जाती है।
कार्यक्रम के दौरान सूबेदार रवि वर्मा व सूबेदार सौरभ चौहान थाना यातायात शाजापुर ने उपकरणों के तकनीकी पहलुओं और इनके उपयोग की प्रक्रियाओं को विस्तार से समझाया। प्रतिभागियों को प्रैक्टिकल प्रशिक्षण भी दिया, ताकि वे वास्तविक परिस्थिति में इन उपकरणों का प्रभावी ढंग से इस्तेमाल कर सकें। यह प्रशिक्षण जिले में यातायात व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस अवसर पर वरिष्ठ अधिकारियों ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए पुलिसकर्मियों से यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने का आग्रह किया।
#बरद #एनलइजर #व #पओएस #मशन #क #उपयग #करन #सखय #shajapur #News
#बरद #एनलइजर #व #पओएस #मशन #क #उपयग #करन #सखय #shajapur #News
Source link