0

ब्रूस ली वाली ट्रेनिंग… फाइनल से पहले खास तैयारी करते नजर आए हार्दिक पंड्या

ब्रूस ली वाली ट्रेनिंग… फाइनल से पहले खास तैयारी करते नजर आए हार्दिक पंड्या

Last Updated:

Champions Trophy: हार्दिक पंड्या दुनिया के सबसे फिट एथलीट में से एक हैं. जब उनका बल्ला चलता है तो अच्छे-अच्छे ढेर हो जाते हैं. अपनी फिटनेस बरकार रखने के लिए पंड्या जमकर पसीना बहाते हैं.

हार्दिक पंड्या ने बेटे के साथ पोस्ट किया

हाइलाइट्स

  • भारत और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल की टक्कर
  • फाइनल से पहले हार्दिक पंड्या ने शेयर किया वीडियो
  • बेटे अगस्त्य के साथ ट्रेनिंग करते नजर आए हार्दिक

नई दिल्ली: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल से पहले वर्कआउट का एक वीडियो शेयर किया है. जहां वह अपने बेटे अगस्त्य के साथ एक्सरसाइज करते नजर आ रहे हैं. वीडियो कितना पुराना है इस बारे में कहा नहीं जा सकता क्योंकि ये पंड्या का पर्सनल जिम भी हो सकता है!

वीडियो में हार्दिक पंड्या अपने बाएं हाथ में डम्बल थामे नजर आ रहे हैं जबकि पेट पर बेटा अगस्त्य सवार है. बाप-बेटे की जमकर मस्ती चल रही है. बेटा खिलखिलाता दिखता है. मानो अपने पापा के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हो.



[full content]

Source link
#बरस #ल #वल #टरनग.. #फइनल #स #पहल #खस #तयर #करत #नजर #आए #हरदक #पडय