0

ब्रेक ब्लॉक से धुआं उठाने के बाद रोकी समता एक्सप्रेस: यात्री डरे, ट्रेन 30 मिनट बाद हुई रवाना; रेल प्रशासन ने सामान्य घटना बताया – Betul News

धुआं निकलने पर रोकी समता एक्सप्रेस।

विशाखापटनम से निजामुद्दीन जा रही 12807 समता एक्सप्रेस ट्रेन के जनरल कोच के नीचे से धुआं निकलने से रविवार को यात्रियों में अफरातफरी मच गई। हालाकि यह सामान्य ब्रेकिंग की समस्या से हुई घटना बताई जा रही है। इससे देरी से चल रही ट्रेन को दो जगह रोकना पड़ा।

.

नागपुर से बैतूल के रास्ते जाने वाली 12807 समता एक्सप्रेस के जनरल कोच के पीछे के एक डब्बा नम्बर 217939 के नीचे से रविवार सुबह करीब 9:10 बजे मरामझिरी ओर धाराखोह के बीच धुआं निकलने लगा। जिसके चलते यात्रियों ने चेन पुलिंग कर दी। जिससे ट्रेन रुक गई। घटना से यात्रियों में अफरातफरी मच गई। जिसके बाद ट्रेन के गार्ड ओर स्टाफ ने तुरंत फायर यंत्र का उपयोग कर इसे दुरुस्त किया। इसकी वजह से मरामझिरी और धाराखोह स्टेशन के बीच ट्रेन को करीब 30 मिनट रोकना पड़ा।

धुआं निकने से डरे यात्री सामान लेकर नीचे उतरे।

रेल स्टाफ ने यात्रियों को समझाया

मौके पर मौजूद रेल स्टाफ ने यात्रियों को भरोसा दिलाया की ट्रेन में किसी तरह की आग नहीं लगी है। बल्कि यह सर्दी अधिक होने के कारण ब्रेक पैड से धुआं निकलने के घटना है। जो एक सामान्य प्रक्रिया है। इसके बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली।

धुआं निकलने पर रेलवे स्टाफ ने फायर यंत्र का उपयोग किया।

धुआं निकलने पर रेलवे स्टाफ ने फायर यंत्र का उपयोग किया।

सामान लेकर नीचे उतरे कई यात्री

ट्रेन में सवार यात्री नितिन अग्रवाल ने बताया कि इस घटना के बीच कई यात्रियों ने अपना पूरा सामान भी ट्रेन से नीचे उतार लिया था। लेकिन समझाइश के बाद वे संतुष्ट हो गए। उन्होंने बताया कि घटना स्थल से एक दो किलोमीटर दूर धाराखोह स्टेशन पर गाड़ी को रोककर मरम्मत कार्य किया गया। जिसके बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया।

यह सामान्य घटना

रेलवे सीआई पंकज ने बताया कि यह एक सामान्य घटना है। घाट सेक्शन पर अक्सर ट्रेन में ब्रेक पकड़ते है, जिसकी रगड़ से धुआं जैसा उठता है। फाइबर के ब्रेक ब्लॉक होने से ऐसा होता है। इससे सामान्य स्मेल जैसी आती है। इसमें खतरे जैसा कुछ भी नहीं होता। आरपीएफ इंचार्ज राजेश बनकर ने बताया कि वे नागपुर में होने के कारण घटना की जानकारी नहीं है।

#बरक #बलक #स #धआ #उठन #क #बद #रक #समत #एकसपरस #यतर #डर #टरन #मनट #बद #हई #रवन #रल #परशसन #न #समनय #घटन #बतय #Betul #News
#बरक #बलक #स #धआ #उठन #क #बद #रक #समत #एकसपरस #यतर #डर #टरन #मनट #बद #हई #रवन #रल #परशसन #न #समनय #घटन #बतय #Betul #News

Source link