0

ब्रेट ली की रोहित-कोहली को सलाह: बोले- BGT से पहले क्रिकेट से दूर रहें; न्यूजीलैंड के खिलाफ फेल रहे थे दोनों खिलाड़ी

स्पोर्ट्स डेस्क6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

ब्रेट ली ने अपने यूट्यूब चैनल पर रोहित और कोहली को सलाह दी।

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बैटर विराट कोहली को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले सलाह दी है। ब्रेट ली ने रोहित और कोहली को कुछ समय के लिए क्रिकेट से दूर रहने के लिए कहा है।

हाल ही में खेली गई न्यूजीलैंड सीरीज में दोनों बल्लेबाज फेल रहे थे। भारत को इस टेस्ट सीरीज में 3-0 से हार मिली थी। इसके बाद दोनों की काफी आलोचना की गई थी। ब्नेट ली ने कहा- 22 नवंबर से शुरू हो रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में एक फ्रेश शुरुआत करनी चाहिए, जिसके लिए दोनों को कुछ समय के लिए क्रिकेट से दूर रहना चाहिए। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मैच 22 नवंबर से पर्थ स्टेडियम में खेला जाएगा।

भारत कुछ ज्यादा ही हावी होने की कोशिश कर रहा था ब्रेट ली ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘सीरीज शुरू होने से पहले चर्चा हो रही थी कि न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत 3-0 से जीतेगा। मैंने भी 3-0 की भविष्यवाणी की थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। भारत की बल्लेबाजी को लेकर बहुत सारे सवाल उठ रहे हैं। मुझे लगता है कि भारत कुछ ज्यादा ही हावी होने की कोशिश कर रहा था, ऐसे शॉट खेल रहा था जो उसकी सामान्य क्रिकेट शैली से अलग थे।’

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज रोहित पर नई गेंद से हमला करेंगे उन्होंने आगे कहा, ‘अगर आप हिटमैन (रोहित) और किंग कोहली को देखें तो उन्होंने सीरीज में 90-90 रन बनाए। यह उनके जैसे खिलाड़ी के रन नहीं है। वे उससे कहीं बेहतर खिलाड़ी हैं। जब आप लगातार रन नहीं बनाते हैं, तो दबाव बन सकता है। मुझे लगता है कि अब विराट और रोहित अपनी तकनीक पर काम करें, तरोताजा हो जाएं, जितना हो सके क्रिकेट से दूर रहें और फिर ऑस्ट्रेलिया जाकर मैदान पर उतरें, क्योंकि मैं आपसे वादा कर सकता हूं, ये ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज रोहित पर नई गेंद से हमला करेंगे।’

भारत को 2014-15 से हरा नहीं सका ऑस्ट्रेलिया ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत को पिछली 4 बॉर्डर-गावस्कर सीरीज से हरा नहीं पाई है। टीम को पिछली जीत 2014-15 के सीजन में मिली थी। तब स्टीव स्मिथ की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत को 2-0 से हराया था। उसके बाद की चारों सीरीज में भारतीय टीम को 2-1 से जीत मिली।

खबरें और भी हैं…

Source link
#बरट #ल #क #रहतकहल #क #सलह #बल #BGT #स #पहल #करकट #स #दर #रह #नयजलड #क #खलफ #फल #रह #थ #दन #खलड
[source_link