इंदौर में ब्रोकरशिप का काम करने वाली कंपनी के कर्मचारी के साथ लूट की वारदात हो गई। नकाबपोश आरोपी उन्हें चाकू अड़ाकर 7 लाख से भरा बैग लेकर फरार हो गया। मामले में पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछत
.
छोटी ग्वालटोली पुलिस के पास 4 मार्च को आकाश जैन अपने कर्मचारी राजू दांगी के साथ पहुंचे थे। आकाश नवलखा पर ब्रोकरशिप का काम करते है। उन्होंने बताया कि एक सौदा करवाया था। जिसमें उन्हें 7 लाख का पेमेंट आना था। उन्होंने अपने कर्मचारी राजू दांगी को पवन जोशी महारानी रोड वाले व्यापारी से रुपए लाने की बात कही।
4 मार्च की दोपहर वह रुपए लेने स्कूटर से निकला। करीब एक घंटे बाद राजू ने पेमेंट उठाने के बाद कॉल किया और बताया कि वह जब पटेल ब्रिज पर कमला नेहरू स्कूल के पास पहुंचा तो वहां बिना नंबर की बाइक पर नकाबपोश गमछा लपेटे हुए आया उसने अचानक से रोका ओर चाकू दिखाकर बैग हाथ से छीना।
चाकू देखकर राजू ने बताया कि वह डर गया। बाद में राजू वहां से सीधे नवलखा आफिस पहुंचा। इसके बाद आकाश ने राजू के साथ थाने आकर जानकारी दी। पुलिस अफसरों ने राजू से ही पूरे मामले में शंका के आधार पर पूछताछ की। इधर कुछ संदिग्धों की जानकारी लगने के बाद पूरे प्रकरण में केस दर्ज किया है। पुलिस जल्द आरोपियों का खुलासा करेगी।
#बरकरस #क #करमचर #क #सथ #लख #क #लट #चक #अड़कर #बग #ल #गए #सदगध #स #पछतछ #म #जट #पलस #Indore #News
#बरकरस #क #करमचर #क #सथ #लख #क #लट #चक #अड़कर #बग #ल #गए #सदगध #स #पछतछ #म #जट #पलस #Indore #News
Source link