0

ब्वॉयफ्रेंड पर दुष्कर्म का केस, गिरफ्तार: खंडवा से युवती को इंदौर, मंदसौर ले जाने का आरोप; बोली- शादी के कागज पर साइन कराए – Khandwa News

खंडवा में एक युवती ने अपने ब्वॉयफ्रेंड के खिलाफ दुष्कर्म का केस कराया है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया। शनिवार सुबह उसे कोर्ट में पेश किया। जहां से आरोपी को जेल भेजने के आदेश हुए हैं।

.

मामला थाना पदमनगर क्षेत्र का हैं। दादाजी वार्ड में रहने वाली एक 18 वर्षीय युवती ने पुलिस से शिकायत की। बताया कि छोटा अवार निवासी राहुल पिता महेश कोचले से वह दोस्ती में बातचीत करती थी। महेश कई बार उसे मिलने बुलाता और संजय नगर में जैन कुआं के पास एक मकान में ले जाता था। जहां डरा-धमकाकर दुष्कर्म करता था।

जान से मारने की धमकी देकर किया दुष्कर्म पीड़िता ने बताया कि, वह दसवीं कक्षा तक की पढ़ी लिखी है। मेरे मना करने के बाद भी आरोपी राहुल ने जान से मारने की धमकी देकर कई बार दुष्कर्म किया। 16 मार्च के दिन उसने सुबह 10 बजे बुलाया और बाद में बस में बैठाकर इंदौर ले गया। जहां मेरे साथ दुष्कर्म किया। एक दिन इंदौर में रखा और दूसरे दिन मंदसौर ले गया। जहां कुछ कागजों पर उसने साइन भी कराएं। 18 मार्च को मैं घर लौटी और परिजन को आपबीती बताने के बाद थाने पहुंची।

#बवयफरड #पर #दषकरम #क #कस #गरफतर #खडव #स #यवत #क #इदर #मदसर #ल #जन #क #आरप #बल #शद #क #कगज #पर #सइन #करए #Khandwa #News
#बवयफरड #पर #दषकरम #क #कस #गरफतर #खडव #स #यवत #क #इदर #मदसर #ल #जन #क #आरप #बल #शद #क #कगज #पर #सइन #करए #Khandwa #News

Source link