0

भंडारे में सेंव नहीं मिलने पर खूनी खेल, पंगत में बैठे युवक ने कर दी हत्या | indore murder for not serving sev in bhandara

ये भी पढें – भोपाल से जबलपुर का सफर 1 घंटे में होगा पूरा, जानें किराया
उसके भाई देवेंद्र ने बताया, रात 11 बजे कुलकर्णी भट्टा में भंडारे(Bhandara) में खाना खाने गए थे। बड़ा भाई धर्मेंद्र खाने के लिए सेंव-नुक्ति लाया था। तब एक आरोपी ने गाली देते हुए सेंव मांगा। विरोध पर उसने कॉलर पकड़ी और मारपीट की। तब दोनों भाई घर आ गए। बाद में भाई भंडारे में फिर चला गया तो आरोपी ने पेट पर चाकू से वार किया।
ये भी पढें – Gold Price in MP : ये सोना 8 हजार रुपए सस्ता और चमक वैसी ही
गंभीर घायल भाई को हम उपचार के लिए एमवायएच ले गए थे, जहां जांच के दौरान डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। धर्मेंद शादीशुदा है, उसका एक बच्चा है।

3 आरोपी, 2 हिरासत में

देवेंद्र ने बताया, संजय, अभिषेक और उसका साला आकाश ने वारदात की है। एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह ने बताया, 2 आरोपियों को हिरासत में लिया है। जिन दो पक्ष का विवाद हुआ उनका आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है। हमलावर मजदूर हैं।

Source link
#भडर #म #सव #नह #मलन #पर #खन #खल #पगत #म #बठ #यवक #न #कर #द #हतय #indore #murder #serving #sev #bhandara
https://www.patrika.com/indore-news/indore-murder-for-not-serving-sev-in-bhandara-19433138