नई दिल्ली. भारत की स्टार महिला पहलवान विनेश फोगाट पेरिस से भारत लौट आई हैं. विनेश शुक्रवार सुबह आईजीआई एयरपोर्ट पर पहुंचीं, जहां ढोल नगाड़ों से उनका स्वागत हुआ. विनेश की एक चैंपियन खिलाड़ी की तरह वेलकम किया गया. विनेश ने भारत लौटने से पहले सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट किया. इस पोस्ट में उन्होंने बचपन के दिनों को याद करते हुए पेरिस ओलंपिक तक पहुंचने का जिक्र किया. इसमें उन्होंने कई लोगों को धन्यवाद दिया जिन्होंने इस दौरान उनका सपोर्ट किया और मुश्किल समय में वे उनके साथ खड़े रहे. लेकिन विनेश ने कहीं भी अपने ताऊ महावीर फोगाट के बारे में कुछ भी नहीं लिखा जिन्होंने उन्हें बचपन से कुश्ती का दांव पेच सिखाया है. ऐसा देखा विनेश की चचेरी बहन गीता फोगाट और उनके पति पवन सरोहा गुस्सा हो गए. दोनों ने उन्हें खूब खरी खरी सुनाई.
महावीर फोगाट (Mahavir Phogat) एक बड़ा नाम हैं, जिन्होंने देश को गीता फोगाट (Geeta Phogat) और बबीता जैसे नामी महिला पहलवान दिए. गीता और बबीता पर अभिनेता आमिर खान ‘दंगल’ नाम से सुपरहिट फिल्म बना चुके हैं. विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने इमोशनल पोस्ट में अपने कोच, माता-पिता, डॉक्टर और शुभचिंतकों का जिक्र किया लेकिन कहीं भी उन्होंने महावीर फोगाट के बारे में कुछ नहीं लिखा. गीता फोगाट के पति पवन सरोहा ने विनेश के एक्स पर पोस्ट किए गए इमोशनल लेटर को टैग करते हुए लिखा,’ विनेश आपने बहुत ही बढ़िया लिखा है. लेकिन शायद आज आप अपने ताऊ जी महावीर फोगाट को भूल गए हैं. जिन्होनें आपकी कुश्ती जीवन को शुरू किया था भगवान आपको शुद्ध बुद्धि दे.’
ये है कप्तानी पारी, बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज से पहले गरजा भारतीय विकेटकीपर का बल्ला, वापसी में ठोक डाला शतक
पवन सरोहा ट्वीट
विनेश आज जब पेरिस ओलंपिक से इंडिया लौटीं तब, एयरपोर्ट पर ना तो गीता और ना ही बबीता फोगाट दिखीं. यहां तक कि विनेश के ताऊ जी की ओर से कोई भी उन्हें लेने नहीं आया. गीता फोगाट ने एक्स डॉट काम पर लिखा, ‘ कर्मों का फल सीधा सा है ‘छल का फल छल ‘ आज नहीं तो कल. इससे साफ जाहिर होता है कि गीता और बबीता का चचेरी बहन विनेश फोगाट के साथ सबकुछ ठीकठाक नहीं चल रहा है. गीता ने अपने पति का ट्वीट भी रिट्वीट किया.
गीता फोगाट ट्वीट
बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक ने किया विनेश का वेलकम
बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक जैसे स्टार खिलाड़ियों के अलावा पंचायत नेता भी विनेश का स्वागत करने के लिए एयरपोर्ट पहुंचे थे. विनेश फूल मालाओं से लदी थीं. उन्होंने खुली जीप में सवार होकर लोगों का आभार व्यक्त किया. विनेश ने हाथ जोड़कर कहा,‘मैं पूरे देश का आभार व्यक्त करती हूं.’ इसके बाद यह विशाल काफिला विनेश के साथ हरियाणा में उनके गांव बलाली रवाना हुआ. पूरे रास्ते में लोग उनके स्वागत के लिए खड़े थे और इस पहलवान ने भी उनका आभार व्यक्त किया. अपने गांव रवाना होने से पहले विनेश ने दिल्ली के द्वारका में एक मंदिर में पूजा अर्चना भी की.
आईजीआई एयरपोर्ट पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी
विनेश के आगमन के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी. पेरिस ओलंपिक में फाइनल से पहले किए गए वजन में उनका वजन 100 ग्राम अधिक निकला था जिसके कारण उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया था. विनेश ने संयुक्त रूप से रजत पदक दिलाने के लिए खेल पंचाट में अपील की थी जिसके कारण वह पेरिस में रुकी रही. खेल पंचाट ने उनकी अपील को खारिज कर दिया था.
Tags: 2024 paris olympics, Geeta Phogat, Paris olympics, Vinesh phogat
FIRST PUBLISHED : August 17, 2024, 15:53 IST
Source link
#भगवन #आपक #शदध #बदध #द #वनश #न #तऊ #क #कय #इगनर #ददजज #हए #नरज
[source_link