हरदा में भगवान बिरसा मुंडा की 150 वी जयंती के अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली है। इसमें नगर सहित जनजाति वर्ग के युवाओं ने शामिल होकर आदिवासी लोकनृत्य किया। साथ ही सरस्वती शिशु मंदिर से विद्यार्थी परिषद के कार्यक
.
भगवान बिरसा मुण्डा की 150 वीं जयंती के अवसर पर शुक्रवार को ‘‘धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान’’का शुभारंभ हुआ। इसके तहत जिले के 103 ग्रामों में विशेष ग्राम सभा सह उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। रहटगांव के एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में हरदा विधायक डॉ.आरके दोगने, टिमरनी विधायक अभिजीत शाह, जिला पंचायत अध्यक्ष गजेंद्र शाह व उपाध्यक्ष दर्शन सिंह गहलोत के अलावा कलेक्टर आदित्य सिंह, जिला पंचायत सीईओ सविता झानिया और जिला संयोजक जनजातीय कार्य विभाग डॉ. कविता आर्य सहित अन्य अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
जनजातीय गौरव दिवस पर महिलाओं को सम्मानित किया गया।
जनजातीय समाज का स्वतंत्रता संग्राम में उल्लेखनीय योगदान
इस अवसर पर स्कूली छात्राओं ने सामूहिक आदिवासी लोकनृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में जनजाति वर्ग के हितग्राहियों को सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के तहत स्वीकृति पत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुख्य आतिथ्य में बिहार राज्य के जमुई में आयोजित राष्ट्रीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी एलइडी टीवी के माध्यम से प्रदर्शित किया गया। कार्यक्रम में विधायक डॉ. दोगने ने कहा कि जनजातीय समाज का देश के स्वतंत्रता संग्राम में उल्लेखनीय योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि जनजातीय वर्ग के उत्थान के लिए सरकार ने बहुत सी योजनाएं संचालित की हैं,जिनसे इस वर्ग के लोगों के जीवन स्तर में सुधार आया है। कार्यक्रम में टिमरनी विधायक अभिजीत शाह ने भी संबोधित किया।जिला पंचायत अध्यक्ष गजेंद्र शाह ने अपने संबोधन में कहा कि पिछले वर्षों में जनजाति वर्ग का समाज में गौरव बढ़ा है।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जनजाति वर्ग के कल्याण के लिए अनेक कार्यक्रम शुरू किए गए हैं। उपाध्यक्ष गहलोत ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार जनजाति वर्ग के विकास के लिए कृत संकल्पित है। उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में जनजाति वर्ग के लिए सरकार ने बहुत सी योजनाएं शुरू की है, जिससे देश के जनजाति वर्ग के करोड़ों नागरिकों को लाभ मिला है।
ये हितग्राही हुए लाभान्वित
रहटगांव में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में भगवान बिरसा मुंडा स्वरोजगार योजना के हितग्राही माखन निवासी ग्राम गुथानियां,कृपा बाई निवासी छीरपुरा,राहुल निवासी बोरी , प्रीतम निवासी बोरी,पिंकी निवासी टिमरनी को स्वीकृत पद प्रदान किए गए।इसके अलावा राधिका आजीविका स्व सहायता समूह ग्राम खात्मांखेड़ी को 3 लाख रुपए, तथा ओम नमः शिवाय स्व सहायता समूह छिदगांव तमोली को डेढ़ लाख रुपए के स्वीकृति पत्र भी प्रदान किए गए ।
पांच तस्वीरों में देखिए जनजातीय गौरव दिवस…
#भगवन #बरस #मड #क #जयत #पर #कय #लकनतय #एवबप #न #नकल #भवय #शभयतर #दनश #बलबरस #मड #कवल #जनजतय #नह #बलक #पर #भरत #क #गरव #Harda #News
#भगवन #बरस #मड #क #जयत #पर #कय #लकनतय #एवबप #न #नकल #भवय #शभयतर #दनश #बलबरस #मड #कवल #जनजतय #नह #बलक #पर #भरत #क #गरव #Harda #News
Source link