0

भगवान महाकाल के दर्शन से नए साल की शुरुआत: पहली भस्म आरती में पहुंचे श्रद्धालु; भोपाल-इंदौर में भी सेलिब्रेशन – Bhopal News

नए साल में भगवान महाकाल की पहली भस्म आरती।

मध्यप्रदेश में 2025 का वेलकम ग्रैंड सेलिब्रेशन से हुआ। 31st की देर रात तक लोग जश्न में डूबे रहे। साल के पहले दिन यानी आज भी ऐसा ही माहौल है। पचमढ़ी में सुबह योग हुआ। उज्जैन महाकाल मंदिर में रात 3 बजे से ही भक्तों के आने का सिलसिला शुरू हो गया था। कतार

.

नए साल में उज्जैन में 8 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है। बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंगलवार को ही यहां पहुंच चुके थे। सुबह भस्म आरती में श्रद्धालु शामिल हुए। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए भस्म आरती के लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग 26 दिसंबर से 2 जनवरी तक बंद कर दी गई है।

नए साल के पहले दिन भगवान महाकाल के प्रथम दर्शन।

31st नाइट की तस्वीरें…

भोपाल के डीबी मॉल में बड़ी तादाद में लोग नए साल के वेलकम के लिए जुटे।

भोपाल के डीबी मॉल में बड़ी तादाद में लोग नए साल के वेलकम के लिए जुटे।

ग्वालियर के होटल रेडिसन में न्यू ईयर पार्टी। बच्चों ने खूब धमाल मचाया।

ग्वालियर के होटल रेडिसन में न्यू ईयर पार्टी। बच्चों ने खूब धमाल मचाया।

पुलिस भी रही अलर्ट। जबलपुर में पुलिस ने चेकिंग पॉइंट बनाकर जांच की।

पुलिस भी रही अलर्ट। जबलपुर में पुलिस ने चेकिंग पॉइंट बनाकर जांच की।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fbhopal%2Fnews%2Fnew-year-celebration-in-mp-yoga-in-pachmarhi-134218160.html
#भगवन #महकल #क #दरशन #स #नए #सल #क #शरआत #पहल #भसम #आरत #म #पहच #शरदधल #भपलइदर #म #भ #सलबरशन #Bhopal #News