ओझा हार्डवेयर ने चंद्र प्रभ जिनालय मंदिर का मॉडल बनाया था।
अशोकनगर में सोमवार को विश्वकर्मा जयंती का पर्व मनाया गया। मुंगावली और अशोकनगर में चल समारोह निकाले गए, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
.
अशोकनगर में मुख्य चौक-चौराहों से निकले जुलूस में विधायक हरीबाबू राय भी शामिल हुए। मैथिल ओझा समाज ने धर्मशाला में आयोजन किया। श्रद्धालुओं ने नृत्य और भजनों के साथ समारोह में भाग लिया।
मुंगावली और अशोकनगर में चल समारोह निकाले गए।
प्रतिमा को बग्गी में सजाया गया मुंगावली में विश्वकर्मा मंदिर से शुरू हुआ चल समारोह शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए वापस मंदिर पर संपन्न हुआ। समारोह का रूट मल्हारगढ़ रोड, पुराना बाजार, नया बाजार, जय स्तंभ चौराहा, पुराना थाना और गणेश शंकर विद्यार्थी चौराहे से होकर गुजरा। भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा को बग्गी में आकर्षक रूप से सजाया गया था।
मैथिल ओझा समाज ने धर्मशाला में आयोजन किया।
कुंभ से लौटे सदस्यों का हुआ सम्मान कार्यक्रम के लिए ओझा हार्डवेयर ने एक मॉडल बनाया था, जो आकर्षण का केंद्र रहा। ये मॉडल स्टेशन रोड स्थित चंद्र प्रभ जिनालय मंदिर का था, जहां जैन समाज के पाषाण का चौबीसी मंदिर निर्माणाधीन है। समारोह के समापन पर ओझा समाज ने कुंभ स्नान करके लौटे समाज के सदस्यों का विशेष सम्मान किया।
समारोह में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
#भगवन #वशवकरम #क #परतम #क #बगग #म #सजकर #नकल #जलस #अशकनगर #म #मनई #गई #वशवकरम #जयत #वधयक #समत #हजर #शरदधल #हए #शमल #Ashoknagar #News
#भगवन #वशवकरम #क #परतम #क #बगग #म #सजकर #नकल #जलस #अशकनगर #म #मनई #गई #वशवकरम #जयत #वधयक #समत #हजर #शरदधल #हए #शमल #Ashoknagar #News
Source link