राजधानी के कमला नगर थाना क्षेत्र में स्थित भदभदा पुल से मंगलवार सुबह करीब 9 बजे महिला ने छलांग लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। जैसे ही महिला ने पुल से छलांग लगाई, वहां से गुजर रहे राहगीरों ने तुरंत इस घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस
.
पुलिस के अनुसार, महिला की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि महिला कौन है और उसने आत्महत्या का प्रयास क्यों किया। राहगीरों के अनुसार, महिला अकेली थी और अचानक पुल पर आकर नीचे कूद गई। पुलिस के अनुसार महिला की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है, और उसका इलाज जारी है।
#भदभद #पल #स #महल #न #लगई #छलग #रहगर #क #सचन #पर #पलस #न #बहर #नकल #गभर #हलत #म #हमदय #म #भरत #Bhopal #News
#भदभद #पल #स #महल #न #लगई #छलग #रहगर #क #सचन #पर #पलस #न #बहर #नकल #गभर #हलत #म #हमदय #म #भरत #Bhopal #News
Source link