0

भमोरी क्षेत्र के रहवासियों के पास मकान के कागजात नहीं: विधायक मेंदोला के साथ कलेक्टर को बताई समस्याएं; कैम्प लगाकर करेंगे समाधान – Indore News

​​​​​​मंगलवार को भमोरी क्षेत्र के कई रहवासी क्षेत्रीय विधायक रमेश मेंदोला के साथ कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। उन्होंने कलेक्टर आशीष सिंह को बताया कि यहां कई रहवासी सालों से रह रहे हैं, लेकिन उनके पास मकान के कागजात नहीं हैं। इस पर कलेक्टर ने उन्हें आश्वस

.

रहवासियों की ओर से विधायक और पार्षद पति शरद पवार ने बताया कि यहां लोग सालों से रह रहे हैं। इनके मकानों के कागजात नहीं होने से रजिस्ट्री नहीं हो पा रही है। यहां करीब 200 परिवार रहते हैं। इनमें से अधिकांश की यही समस्या है। कई रहवासी संपत्ति कर, जल कर का भुगतान कर रहे हैं जबकि अन्य के साथ समस्या है। कलेक्टर ने कहा कि वे इसके लिए जल्द ही एक कैंप आयोजित करेंगे। इसमें उनकी समस्याओं का निराकरण किया जाएगा।

#भमर #कषतर #क #रहवसय #क #पस #मकन #क #कगजत #नह #वधयक #मदल #क #सथ #कलकटर #क #बतई #समसयए #कमप #लगकर #करग #समधन #Indore #News
#भमर #कषतर #क #रहवसय #क #पस #मकन #क #कगजत #नह #वधयक #मदल #क #सथ #कलकटर #क #बतई #समसयए #कमप #लगकर #करग #समधन #Indore #News

Source link