उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर में शुक्रवार को भस्म आरती के दौरान हंगामे के बाद मारपीट हो गई। मंदिर के कर्मचारी ने आरोप लगाया कि कोर्ट से प्रोटोकॉल दर्शन करवाने के लिए आए दो कर्मचारी एक दर्जन से ज्यादा लोगों की फर्जी तरीके से एंट्री करवाना चाहते थे।
.
RFID बैंड के बिना एक दर्जन श्रद्धालुओं को दर्शन कराना चाहते थे
महाकाल मंदिर में भस्म आरती के दौरान फर्जी तरीके से एंट्री करने के मामले सामने आने के बाद पिछले हफ्ते ही RFID बैंड से एंट्री की शुरुआत हुई थी। लेकिन शुक्रवार तड़के 3 बजे मंदिर परिसर में एंट्री को लेकर हुआ विवाद मारपीट तक पहुंच गया। मंदिर के जिस कर्मचारी ओम योगी के साथ मारपीट हुई है, उन्होंने एक वीडियो वायरल करते हुए घटना को लेकर आक्रोश जताया है।
मंदिर के गेट नम्बर एक पर ड्यूटी दे रहे योगी से मारपीट करते कोर्ट कर्मचारी। इनसेट में ओम योगी।
योगी ने बताया कि, शुक्रवार को उसकी ड्यूटी मंदिर के गेट नम्बर एक पर थी। जहां से सुबह चेकिंग के बाद ही श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश दिया जाता है। यहां कोर्ट में काम करने वाले मोहन अजमेरी और सोनू जाटवा दोनों करीब एक दर्जन से अधिक श्रद्धालु को बिना RFID बेल्ट बांधे मंदिर में प्रवेश करवाना चाहते थे। उन्हें रोका तो दोनों ने विवाद किया और फिर योगी के साथ झूमाझटकी और मारपीट कर दी।
घटना के समय देश भर से आए कई श्रद्धालु गेट नम्बर एक पर लाइन में लगे थे। उनके सामने ही दोनों कर्मचारियों ने मारपीट की। मंदिर के कर्मचारी ओम योगी ने आरोप लगाया कि कोर्ट के दोनों कर्मचारी फूल-प्रसादी वालों के श्रद्धालुओं की फर्जी एंट्री करवाते हैं। इसकी जांच होनी चाहिए। घटना को लेकर फरियादी ने महाकाल थाने में आवेदन दिया है।
इस मामले में उज्जैन कलेक्टर और महाकाल मंदिर समिति के अध्यक्ष नीरज सिंह ने कहा कि-
मामला संज्ञान में आया है। वीडियो फुटेज देखने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
#भसम #आरत #क #दरन #करमचर #स #मरपट…VIDEO #बन #RFID #बड #एक #दरजन #स #जयद #लग #क #एटर #चहत #थ #करट #क #द #करमचर #Ujjain #News
#भसम #आरत #क #दरन #करमचर #स #मरपट…VIDEO #बन #RFID #बड #एक #दरजन #स #जयद #लग #क #एटर #चहत #थ #करट #क #द #करमचर #Ujjain #News
Source link