भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाडी अक्षर पटेल, रवि विश्नोई और अभिषेक देसाई मंगलवार को महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए। वे तड़के चार बजे मंदिर पहुंचे। भस्म आरती के दौरान करीब दो घंटे तक नंदी हॉल में बैठकर भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेकर भगवान को दूध अर्पित क
.
बता दें कि मुश्ताक अली ट्राफी में शामिल होने के लिए कई दिग्गज खिलाड़ी इंदौर पहुंचे है। अक्षर पटेल,रवि विश्नोई और अभिषेक देसाई के साथ अन्य खिलाड़ी भी आरती में शामिल हुए। अक्षर पटेल और रवि विश्नोई ने भगवान मंदिर की देहरी से भगवान महाकाल का पूजन अभिषेक कर आशीर्वाद लिया। भस्म आरती सम्पन्न होने के बाद सभी ने नंदी जी के कान में अपनी मनोकामना मांगी। अक्षर पटेल ने कहा कि मैंने अपने लिए नहीं मांगा है। मुझे हर साल बाबा महाकाल बुलाते हैं, बस वे बुलाते रहे। मेरे लिए जो अच्छा होगा बाबा महाकाल मुझे दे देते हैं।
दूसरी बार भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेने महाकाल मंदिर पहुंचे रवि विश्नोई ने कहा कि महादेव की कृपा मुझ पर बनी रहे। बहुत अच्छा लगता है महाकाल मंदिर आना, मैं दूसरी बार आया हूं। गौरतलब है कि दो दिन पहले ही भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर कुनाल पंड्या महाकालेश्वर मंदिर दर्शन के लिए पहुंचे थे। जहां उन्होंने परिवार के साथ बाबा महाकाल के दर्शन कर आशीर्वाद लिया था।
#भसम #आरत #म #शमल #हए #करकटर #अकषर #पटलरव #वशनई #इदर #म #मशतक #अल #टरफ #खलन #आए #ह #कई #दगगज #खलड़ #Ujjain #News
#भसम #आरत #म #शमल #हए #करकटर #अकषर #पटलरव #वशनई #इदर #म #मशतक #अल #टरफ #खलन #आए #ह #कई #दगगज #खलड़ #Ujjain #News
Source link