0

भांबी सूत्रकार समाज का आयोजन: समाज गुरु आचार्य गरीब साहेब का 54वां स्मरण दिवस मनाया, मृत्यु भोज बंद का लिया संकल्प – Indore News

इंदौर में भांबी सूत्रकार समाज के समाजजन ने बुधवार को समाज प्रधान कार्यालय पर संत गरीब साहेब का 54वां निर्वाण दिवस मनाया। समाजजन ने शांति सभा कर स्मृति कार्यक्रम के अन्तर्गत श्रद्धांजलि एवं उनके दर्शन पर व्याख्यान माला का आयोजन किया। समाज के वरिष्ठजन

.

आचार्य गरीब साहेब समतामूलक समाज के पक्षधर व कबीर पंथी संत थे, उन्होंने समाज में प्रचलित कुरीतियों को काफी हद तक बंद किया और समाज को प्रगति पथ पर अग्रसर में अपना योगदान दिया। उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कालुराम खोवाल ने कहा कि संतों से समाज की उन्नति संभव है और समाजजन को सदैव इनका स्मरण करना चाहिए। जयप्रकाश लाडने ने कहा आचार्य गरीब साहेब ने बहुजन हिताय – बहुजन सुखाय को मानते हुए अपना पूरा जीवन समाज समर्पण में न्यौछावर किया है। व्याख्यान माला के अंतर्गत शंकर पचारिया ने वर्तमान समाज में गुरु की महत्वत्ता की बात कही कार्यक्रम की अध्यक्षता अशोक खोवाल ने की एवं विशेष भूमिका क्षेत्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र मेहरडे, सतीश राजोरिया की रही। संचालन की भूमिका नवीन पालीवाल ने निभाई आयोजन की सुचारु व्यवस्था दीपक मेहरडे, हेमन्त खोवाल, शुभम सान्डेल, मधुर मेहरडे ने की। आयोजन में सार्थक भूमिका मदनलाल मेहरडे, विनोद गर्वा, राधेश्याम सिंगले,मोहन मेहरडे की रही।

#भब #सतरकर #समज #क #आयजन #समज #गर #आचरय #गरब #सहब #क #54व #समरण #दवस #मनय #मतय #भज #बद #क #लय #सकलप #Indore #News
#भब #सतरकर #समज #क #आयजन #समज #गर #आचरय #गरब #सहब #क #54व #समरण #दवस #मनय #मतय #भज #बद #क #लय #सकलप #Indore #News

Source link