गुना के नजूल कॉलोनी में 26 वर्षीय नरेंद्र रजक ने पारिवारिक कलह से तंग आकर ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या से पहले युवक ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया, जिसमें उसने मां और पत्नी के विवादों से परेशान होकर यह कदम उठाने की बात कही।
By Neeraj Pandey
Publish Date: Sun, 02 Mar 2025 08:30:06 PM (IST)
Updated Date: Sun, 02 Mar 2025 08:57:27 PM (IST)
HighLights
- विवाद से परेशान युवक ने की आत्महत्या।
- युवक ने ट्रेन से कटकर युवक ने दी जान।
- परिजन पहुंचे, तब तक दे चुका था जान।
नईदुनिया प्रतिनिधि, गुना : शहर कोतवाली क्षेत्र की नजूल कालोनी में एक युवक ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। घटना रविवार सुबह सवा दस बजे की है। शहर कोतवाली टीआइ ने बताया कि पत्नी और मां के आए दिन के विवादों से युवक परेशान था।
मरने से पहले खुद युवक ने इस बात का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया। पुलिस ने बताया कि युवक की पहचान उसकी जेब में मिले आधार कार्ड से हुई।
परिजनों के पहुंचने से पहले दी जान
हालांकि युवक के द्वारा वायरल 28 सेकंड के वीडियो को भी उसके स्वजन ने देख लिया था और सीधे मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक युवक ट्रेन से कटकर अपनी जान दे चुका था।
युवक का नाम नरेंद्र पुत्र रामदयाल रजक उम्र 26 वर्ष निवासी श्रीराम कालोनी है। जानकारी के मुताबिक युवक कबाड़ दुकान में काम करता था। करीब एक वर्ष पहले उसकी शादी हुई थी। कोई बच्चा नहीं था।
वीडियो में बताई वजह
रेल पटरी पर सिर रखकर लेटने से पहले युवक नजूल कालोनी पहुंचा, यहां एक वीडियो बनाकर स्टेटस पर डाला। इसमें उसने कहा मैं आत्महत्या कर रहा हूं, ट्रेन की पटरी पर। मैं अब बस जीना नहीं चाहता।
भाई… शादी कर लो लेकिन अपनी मम्मी और होने वाली पत्नी को पहले मिलवा दो। अगर उन दोनों की नहीं बनी तो तुम्हें भी मेरे जैसे आत्महत्या करनी पड़ेगी। जीवन में कोई रास्ता नहीं बचेगा।
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fguna-youth-gave-his-life-after-being-cut-off-from-train-in-guna-made-video-before-death-8381894
#भई.. #शद #कर #ल #लकन #अपन #ममम #और #हन #वल #पतन #क #पहल #मलव #द #गन #म #टरन #स #कटकर #यवक #न #द #जन
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/guna-youth-gave-his-life-after-being-cut-off-from-train-in-guna-made-video-before-death-8381894