महाराष्ट्र विधानसभा के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत से रतलाम के भाजपा कार्यकर्ताओं ने खुशी मनाई। शनिवार शाम परिणाम फाइनल होते ही कार्यकर्ताओं ने जीत का जश्न मनाया। जिला भाजपा कार्यालय से जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय के नेतृत्व मे कार्यकर्ता नारे
.
भाजपा जिलाध्यक्ष उपाध्याय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत का जो संकल्प भाजपा ने लिया है, उसे पूरा करने मे महाराष्ट्र की जनता भी सबके साथ है। विधानसभा चुनाव मे मिला प्रचंड बहुमत इसका प्रमाण है।
इस दौरान महापौर प्रह्लाद पटेल, निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा, जिला महामंत्री निर्मल कटारिया, विधानसभा संयोजक मनोहर पोरवाल, जिला कोषाध्यक्ष जयवंत कोठारी, जिला कार्यालय मंत्री मनोज शर्मा, सहकार्यालय मंत्री राकेश नागर, जिला मीडिया प्रभारी अरूण त्रिपाठी, सहप्रभारी नीलेश बाफना, प्रवीण सोनी आदि बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
मंत्री काश्यप के कार्यालय पर मना जश्न महाराष्ट्र में भाजपा की जीत का जश्न सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चेतन्य काश्यप के जनसंपर्क कार्यालय पर भी मना। भाजपा कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर जश्न मनाया। सभी ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी।
पैलेस रोड भाजपा कार्यालय के बाहर जश्न मनाते भाजपाई।
#भजपइय #न #महरषटर #म #मल #जत #क #मनय #जशन #आतशबज #कर #एक #दसर #क #मह #मठ #करवय #Ratlam #News
#भजपइय #न #महरषटर #म #मल #जत #क #मनय #जशन #आतशबज #कर #एक #दसर #क #मह #मठ #करवय #Ratlam #News
Source link