0

भाजपायुमो महामंत्री पर अजाक्स थाने में FIR: युवा मोर्चा ने किया थाने का घेराव, मामला दर्ज कराने वाले अधिकारी पर कार्रवाई की मांग – Harda News

हरदा में शनिवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा ने संगठन के जिला महामंत्री पर एससीएसटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज किए जाने के विरोध में अजाक्स थाने का घेराव किया। वहीं, जिला महामंत्री धर्मेंद्र पॉल के ऊपर झूठी एफआईआर दर्ज करने वाले दोषी अधिकारियों पर कार्रवा

.

इस मामले को लेकर एएसपी आरडी प्रजापति ने बताया कि मामले की जांच एसडीओपी हरदा को सौंपी गई है। यदि कोई दोषी पाया गया तो उस पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष विजय पटेल का कहना है कि हमारे साथी के ऊपर रिपोर्ट दर्ज कराने वाले व्यक्ति ने शराब के नशे में गांव के सरपंच जो कि जनजाति वर्ग के है उनके साथ गाली-गलौज कर झूठी एफआईआर दर्ज करने और जहरीली दवाई का सेवन कर सुसाइड करने की धमकी दी जा रही थी, जिसको लेकर उप सरपंच के पति व उमा धर्मेंद्र पॉल ने बीच बचाव किया। उसी दिन करताना चौकी में आवेदन दिया गया था। लेकिन घटना के तीन दिनों बाद संगठन विशेष के एक पदाधिकारी के दवाब में बिना जांच के झूठी एफआईआर दर्ज की गई है।

व्यक्ति विशेष पर थाने में दलाली करने का आरोप

भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष विनोद गुर्जर ने कहा कि कुछ लोगों के द्वारा हर मामले को जातिवाद से जोड़कर समाज को बांटने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं, थाने में आकर दलाली की जा रही है। ऐसे लोगों पर भी कार्रवाई होनी चाहिए।

यह है पूरा मामला

जिले के टिमरनी थाना क्षेत्र के ग्राम भवरास में 23 अक्टूबर को हैंडपंप सुधारने की बात को लेकर दो लोगों के बीच विवाद हो गया था। ग्राम बिल्लोद के रहने वाले वीर सिंह कोगे ने अजाक्स थाने में ग्राम पंचायत भवरास की उपसरपंच के पति धमेंद्र सिंह पॉल के खिलाफ गाली गलौज कर मारपीट करने के बाद जान से खत्म करने की शिकायत की थी, जिसके बाद अजाक्स थाना पुलिस ने धर्मेंद्र पॉल निवासी लाखाखेड़ी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया था।

दो घंटे से जारी है प्रदर्शन युवा मोर्चा से जुड़े बसंत राजपूत ने कहा कि हम शहर को जातिवाद में नहीं बांटने देंगे। इसी को लेकर सबसे पहले संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को माल्यापर्ण किया गया। उन्होंने कहा कि बीते कुछ दिनों से संगठन विशेष से जुड़े कुछ लोग समाज को बांटने का काम कर रहे हैं।कार्यकर्ताओं ने करीब दो घंटे प्रदर्शन किया। इस दौरान थाने के सामने बैठकर करीब आधा घण्टे तक सड़क के बीच बैठकर चक्का जाम किया गया और इस मामले में की गई एफआईआर का खात्मा कर दोषी अधिकारियों को तत्काल सस्पेंड करने की मांग की है।

Source link
#भजपयम #महमतर #पर #अजकस #थन #म #FIR #यव #मरच #न #कय #थन #क #घरव #ममल #दरज #करन #वल #अधकर #पर #कररवई #क #मग #Harda #News
https://www.bhaskar.com/local/mp/harda/news/opposition-to-fir-against-bjp-yuva-morcha-general-secretary-in-ajax-police-station-133867057.html