भाजपा ने संविधान गौरव अभियान को लेकर अपनी रणनीति में बदलाव किया है। भाजपा के 7 बड़े राष्ट्रीय नेताओं की संभागीय मुख्यालयों पर होने वाली रैलियां अब 27 जनवरी के बाद होंगी। पहले यह रैलियां 23 से 25 जनवरी के बीच प्रस्तावित थीं। गौरतलब है कि 27 जनवरी को का
.
कांग्रेस का दावा है कि इस रैली में 2 लाख से अधिक कांग्रेसी महू पहुंचेंगे। कांग्रेस इस रैली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के कथित विवादित बयान को लेकर भाजपा पर बड़ा हमला बोलेगी। भाजपा की रणनीति है कि कांग्रेस जितनी बड़ी रैली महू में करेगी, भाजपा उससे बड़ी रैलियां प्रदेश के संभागीय मुख्यालयों पर कराएगी।
भोपाल संभाग में होने वाली रैली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह खुद शामिल होंगे और कांग्रेस के आरोपों का जबाव सार्वजनिक रैली में देंगे।
जेपी नड्डा जबलपुर में रहेंगे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्ढा जबलपुर में, केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गड़करी इंदौर में, भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े रीवा में, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ग्वालियर में इन संविधान गौरव यात्राओं का नेतृत्व करेंगे। उज्जैन और सागर में भी बड़ी रैलियां होगी। गौरतलब है कि भाजपा हर जिले में संविधान गौरव अभियान चला रही है। 25 जनवरी तक जिलों में यह कार्यक्रम चलेंगे।
#भजप #अब #कगरस #क #रल #क #बद #नकलग #रलय #सभगय #मखयलय #पर #रषटरय #नतओ #क #रलय #करग #भजप #Bhopal #News
#भजप #अब #कगरस #क #रल #क #बद #नकलग #रलय #सभगय #मखयलय #पर #रषटरय #नतओ #क #रलय #करग #भजप #Bhopal #News
Source link