भाजपा जिला अध्यक्ष शेषराव यादव से मिले कार्यकर्ता
प्रदेश सरकार के मंत्री प्रहलाद पटेल के विवादित बयान के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने 11 मार्च को उमरेठ के बाजार चौक में पुतला दहन किया। इस पुतले में मंत्री प्रहलाद पटेल का चेहरा चस्पा था, जिसके बाद मामला और भी विवादित हो गया।
.
पुतला दहन के दौरान उमरेठ थाना प्रभारी विजयराव माहोरे ने पुतले को छीनकर उसकी आग को जूते से कुचलने की कोशिश की, जिससे माहौल गरमा गया और घटना को लेकर स्थानीय राजनीति में हलचल मच गई। गया।
भाजपा का विरोध, थाना प्रभारी पर कार्रवाई की मांग
इस घटना की जानकारी मिलने के बाद भाजपा कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए और उमरेठ भाजपा मंडल ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई। भाजपा नेताओं ने कहा कि पुतले को पैरों से कुचलना गलत है और इससे पार्टी कार्यकर्ताओं की भावनाएं आहत हुई हैं। उन्होंने इस घटना के विरोध में कार्रवाई की मांग की।
शनिवार को भाजपा मंडल का एक प्रतिनिधिमंडल जिला अध्यक्ष शेषराव यादव से मिला और थाना प्रभारी विजयराव माहोरे के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। भाजपा नेताओं ने क्षेत्र में बढ़ रहे अवैध धंधों को लेकर भी नाराजगी जताई और कहा कि इस कारण पार्टी की छवि प्रभावित हो रही है।
थाना प्रभारी पर आरोप
यह पहली बार नहीं है जब उमरेठ थाना प्रभारी विजयराव माहोरे चर्चा में आए हैं। पहले भी उनके ऊपर अवैध धंधों को लेकर आरोप लग चुके हैं। भाजपा कार्यकर्ताओं ने मांग की है कि उन्हें तत्काल उमरेठ थाने से हटा दिया जाए।
इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष रामप्रसाद कुमरे, सरपंच उमरेठ मुकेश सोनी, उपसरपंच विशाल बंदेवार, सचिन कुशवाह, रोहित साहू, मंगल पवार, पंकज चौरसिया, विकास साहू सहित अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
#भजप #करयकरतओ #क #उमरठ #थन #परभर #क #हटन #क #मग #आरप #थन #परभर #न #जत #स #मतर #क #पतल #क #आग #बझन #क #कशश #क #Chhindwara #News
#भजप #करयकरतओ #क #उमरठ #थन #परभर #क #हटन #क #मग #आरप #थन #परभर #न #जत #स #मतर #क #पतल #क #आग #बझन #क #कशश #क #Chhindwara #News
Source link