नवागज जिलाध्यक्ष भाजपा जयप्रकाश राजौरिया का स्वागत करते कार्यकर्ता
भारतीय जनता पार्टी के ग्वालियर महानगर के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष जयप्रकाश राजौरिया शुक्रवार को भोपाल से ग्वालियर रेलवे स्टेशन पहुंचे हैं, जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका आतिशबाजी के साथ पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत अभिनंदन किया। इस मौके पर जिला कार्यालय म
.
मुखर्जी भवन में आयोजित स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए बीजेपी के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष जयप्रकाश राजौरिया ने कहा कि यह सम्मान और जिम्मेदारी उन्हें पार्टी और कार्यकर्ताओं के आशीर्वाद से मिली है। उन्होंने पूरे समर्पण के साथ संगठन को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि भाजपा का हर कार्यकर्ता उनके लिए परिवार के सदस्य की तरह है। हम सब मिलकर सबका साथ-सबका विकास के लक्ष्य को साकार करेंगे।
जयप्रकाश का स्टेशन से लेकर मुखर्जी भवन तक हुआ स्वागत
भाजपा की नीति और सोच के साथ सब आगे बढ़ेंगे उन्होंने कहा कि भाजपा की नीति और सोच के साथ सभी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर चलेंगे। पूर्व जिलाध्यक्ष अभय चौधरी जी के कार्यों को आगे बढ़ाते हुए संगठन को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का संकल्प लिया है। आप सभी ने मेरा जिस प्रकार से स्वागत किया जिसके लिए मैं हृदय से आप सभी ज्येष्ठ, श्रेष्ठ, पदाधिकारी जनप्रतिनिधिगण एवं देवतुल्य कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करता हूं। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, संगठन मंत्री हितानंद शर्मा, मुख्यमंत्री मोहन यादव और वरिष्ठ नेतृत्व का आभार जताया।
पवैया बोले- जयप्रकाश बहुत ही ऊर्जावान कार्यकर्ता पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया ने कहा कि आज एक अध्यक्ष ने पर्दापण किया है और एक निवृत हो गए हैं। पार्टी में कोई पद स्थायी नहीं रहता है। जयप्रकाश जी विचारधारा के कार्यकर्ता है। विपक्ष में तो हम प्रशासन-शासन से लड़ लेते हैं लेकिन जब सत्ता में होते हैं तब सत्ता और कार्यकर्ता के बीच का सेतु का काम करता है। हमें प्रदेश नेतृत्व का भी आभार व्यक्त करना चाहिए कि जयप्रकाश जी जैसे बहुत ही ऊर्जावान अनुभवी कार्यकर्ता को महानगर के अध्यक्ष की कमान सौंपी है।
बीजेपी पूर्व सांसद ने कहा- कार्यकर्ता ही संगठन की पूंजी है बीजेपी पूर्व सांसद विवेक शेजवलकर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी छोटे से छोटे कार्यकर्ता को बड़ी जिम्मेदारी देने वाली पार्टी है। हम सभी साथ मिलकर संगठन को मजबूत करने के लिए निरंतर प्रयास करेंगे और मतदान केंद्र तक के कार्यकर्ताओं का हर काम होगा। कार्यकर्ता ही संगठन की पूंजी है हम सभी सत्ता और संगठन का बेहतर तालमेल के साथ पार्टी को आगे बढ़ाने के लिए निरंतर कार्य करेंगे।
दोपहर से रात तक हुआ शहर में स्वागत पूर्व जिलाध्यक्ष अभय चौधरी ने कहा कि जयप्रकाश राजौरिया का लगातार 7 घंटे से स्वागत हुआ है, और ऐसा स्वागत मैंने कभी नहीं देखा। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी संगठन लगातार परिवर्तनशील पार्टी है इसमें कोई पद स्थायी नहीं होता। स्थायी होता है तो सिर्फ कार्यकर्ता है। परिवर्तन ही हमारी पार्टी का नियम है। जब मैं जिलाध्यक्ष बना जो लगातार संगठन को मजबूती प्रदान करने में कोई कसर नहीं छोड़ी और विधानसभा चुनाव व लोकसभा में विजय हासिल हुई यह जीत भारतीय जनता पार्टी के एक-एक कार्यकर्ताओं की है और हम संगठन को मजबूत करने के लिए मिलकर निरंतर कार्य करेंगे।
#भजप #क #नवगत #जलधयकष #जयपरकश #रजरय #गवलयर #आए #दपहर #स #रत #तक #चल #सवगत #ढलतस #क #सथ #हई #आतशबज #Gwalior #News
#भजप #क #नवगत #जलधयकष #जयपरकश #रजरय #गवलयर #आए #दपहर #स #रत #तक #चल #सवगत #ढलतस #क #सथ #हई #आतशबज #Gwalior #News
Source link