अलीराजपुर भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष गिरिराज मोदी
आलीराजपुर में भारतीय जनता पार्टी ने जिले के नौ मंडलों के अध्यक्षों की घोषणा कर दी है। रायशुमारी के बाद भी जोबट विधानसभा के चार मंडलों की लिस्ट रोक दी गई है। बताया जा रहा है कि अंदरखाने में नामों को लेकर सहमति न बनने से अभी चार मंडलों को छोड़ शेष की सू
.
भाजपा में संगठन चुनाव की प्रक्रिया चल रही है। पिछले दिनों पर्यवेक्षक सत्येंद्र भूषण सिंह, जिला निर्वाचन अधिकारी बहादुरसिंह मुकाती ने पार्टी के जिला कार्यालय पर दोनों विधानसभा के पदाधिकारियों के साथ एक-एक कर रायशुमारी की थी। इसके बाद से विभिन्न नामों को लेकर कयास लगाए जा रहे थे। सबसे ज्यादा चर्चा आलीराजपुर नगर मंडल को लेकर थी।
पार्टी ने गिरिराज मोदी को नगर मंडल अध्यक्ष बनाया है। घोषणा के बाद पार्टी कार्यालय के बाहर और नगर में विविध स्थानों पर कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी की। संगठन ने आलीराजपुर विधानसभा के सभी छह मंडलों के नामों की घोषणा कर दी है। पेंच केवल जोबट विधानसभा में फंसा है। यहां के तीन मंडल के नामों की ही सूची जारी की गई है। जोबट, आंबुआ, चंद्रशेखर आजादनगर और बरझर मंडल के अध्यक्ष की घोषणा फिलहाल नहीं की गई है।
इस मंडल में यह बने अध्यक्ष
आलीराजपुर- गिरिराज मोदी
नानपुर- सुरेश सस्तिया
उमराली- नानसिंह रावत
सोरवा पंकज- चौंगड़
सोंडवा प्रदीप- सोलंकी
छकतला गोविंद- अवासिया
कट्ठीवाड़ा- जयराज जाधव
खट्टाली- मुलेश बघेल
उदयगढ़- जितेंद्र गुजराती
#भजप #क #मडल #अधयकष #क #घषण #चर #पर #अटक #बत #जबट #वधनसभ #क #मडल #क #नम #क #सच #रक #गई #alirajpur #News
#भजप #क #मडल #अधयकष #क #घषण #चर #पर #अटक #बत #जबट #वधनसभ #क #मडल #क #नम #क #सच #रक #गई #alirajpur #News
Source link